दरभंगाः नवरात्र के पाचवें दिन की पूजा के साथ ही पंडालों में रौनक देखने को मिल रही है. जिले में इस दौरान किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने बैठक कर पुलिस को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है.
CCTV से होगी निगरानी
एसपी योगेंद्र कुमार ने पूजा समिति सदस्यों से भी एक्टिव रहने की अपील करते हुए कहा कि पूजा पंडाल के लिए भवन निर्माण विभाग से सर्टिफिकेट मिलेगा. सीसीटीवी कैमरे का फोकस पंडाल में रखने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि पूजा समितियों से उनके कार्यकर्ताओं की लिस्ट और मोबाइल नंबर लिए गए हैं और उन्हें कंट्रोल रूम का नंबर दिया गया है.
सुरक्षा तैयारी पूरी
एसपी ने बताया कि सुरक्षा की पूरी तैयारी कर ली गई है. अगर कोई असामाजिक तत्व खलल डालने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जगह-जगह पर मीडिया सेल के माध्यम से सोशल साइट पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि लोगों से बंद पत्र भरवाए गए और लाइसेंस निर्गत करने से पहले मूर्ति विसर्जन के रास्ते का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया गया है. डीजे बजाते हुए पकड़े जाने पर डीजे को जब्त करने के साथ ही कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.