दरभंगा: शहर में पहली बारिश ने सफाई व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है. कई इलाकों में जलजमाव है. वहीं सड़कों पर 3 फीट तक पानी का बहाव है. घरों और दुकानों में पानी घुसने की वजह से काफी परेशानी हो रही है.
पानी की वजह से आवागमन में परेशानी
शहर के लालबाग, टॉवर चौक, हसन चक, सीएम साइंस कॉलेज, लक्ष्मीसागर, बलभद्रपुर, बंगाली टोला, उर्दू बाजार, डीएमसीएच और नगर निगम कार्यालय के आसपास बाढ़ जैसा नजारा दिख रहा है. सड़क पर पानी की वजह से आवागमन में परेशानी हो रही है.
बारिश की वजह से कई इलाकों में जलजमाव, लोगों को हो रही भारी परेशानी - darbhanganews
दरभंगा में बारिश की वजह से कई इलाके मे पानी जमा हो गया है. पानी घुसने की वजह से काफी परेशानी हो रही है. सड़क पर जमा पानी की वजह आवागमन में परेशानी हो रही है.
![बारिश की वजह से कई इलाकों में जलजमाव, लोगों को हो रही भारी परेशानी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3786601-195-3786601-1562649809154.jpg?imwidth=3840)
कई इलाको मे जलजमव
दरभंगा: शहर में पहली बारिश ने सफाई व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है. कई इलाकों में जलजमाव है. वहीं सड़कों पर 3 फीट तक पानी का बहाव है. घरों और दुकानों में पानी घुसने की वजह से काफी परेशानी हो रही है.
पानी की वजह से आवागमन में परेशानी
शहर के लालबाग, टॉवर चौक, हसन चक, सीएम साइंस कॉलेज, लक्ष्मीसागर, बलभद्रपुर, बंगाली टोला, उर्दू बाजार, डीएमसीएच और नगर निगम कार्यालय के आसपास बाढ़ जैसा नजारा दिख रहा है. सड़क पर पानी की वजह से आवागमन में परेशानी हो रही है.
कई इलाको मे जलजमव
कई इलाको मे जलजमव
Intro:दरभंगा। मॉनसून की पहली तेज़ बारिश ने शहर की सफाई व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। शहर के कई इलाकों में सड़क पर 3 फ़ीट तक पानी बह रहा है। घरों और दुकानों में पानी घुसने की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
Body:शहर के लालबाग, टॉवर चौक, हसन चक, सीएम साइंस कॉलेज, लक्ष्मीसागर, बलभद्रपुर, बंगाली टोला, उर्दू बाजार, डीएमसीएच और नगर निगम कार्यालय के आसपास बाढ़ जैसा नज़ारा दिख रहा है। सड़क पर पानी की वजह से वाहन फंस रहे हैं और लोग गिरकर चोटिल भी हो रहे हैं।
Conclusion:नगर निगम कार्यालय के पास दुकान चलाने वाले रूदल यादव ने बताया कि पानी उनके गोदाम में घुस गया है। नगर निगम नालों को सफाई नहीं करवाता है। इसकी वजह से बारिश में लोगों को परेशानी होती है। वहीं, सुमित कुमार ने कहा कि सड़क बनाने।के दौरान नालों पर ध्यान नहीं दिया जाता है। जो नाले हैं वे जाम पड़े हैं। सफाई के दौरान कूड़ा-कचरा सड़क के किनारे ही छोड़ दिया जाता है। बारिश में वह कचरा बह कर फिर से नाले में चला जाता है। इससे नाला जाम ही रह जाता है।
बाइट 1- रूदल यादव, स्थानीय
बाइट 2- सुमित कुमार, स्थानीय
विजय कुमार श्रीवास्तव
ई टीवी भारत
दरभंगा
Body:शहर के लालबाग, टॉवर चौक, हसन चक, सीएम साइंस कॉलेज, लक्ष्मीसागर, बलभद्रपुर, बंगाली टोला, उर्दू बाजार, डीएमसीएच और नगर निगम कार्यालय के आसपास बाढ़ जैसा नज़ारा दिख रहा है। सड़क पर पानी की वजह से वाहन फंस रहे हैं और लोग गिरकर चोटिल भी हो रहे हैं।
Conclusion:नगर निगम कार्यालय के पास दुकान चलाने वाले रूदल यादव ने बताया कि पानी उनके गोदाम में घुस गया है। नगर निगम नालों को सफाई नहीं करवाता है। इसकी वजह से बारिश में लोगों को परेशानी होती है। वहीं, सुमित कुमार ने कहा कि सड़क बनाने।के दौरान नालों पर ध्यान नहीं दिया जाता है। जो नाले हैं वे जाम पड़े हैं। सफाई के दौरान कूड़ा-कचरा सड़क के किनारे ही छोड़ दिया जाता है। बारिश में वह कचरा बह कर फिर से नाले में चला जाता है। इससे नाला जाम ही रह जाता है।
बाइट 1- रूदल यादव, स्थानीय
बाइट 2- सुमित कुमार, स्थानीय
विजय कुमार श्रीवास्तव
ई टीवी भारत
दरभंगा