दरभंगा: जिला में कोविड-19 मरीज मिलने के बाद पुलिस ने लॉकडाउन को सफल बनाने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसके लिए पुलिस के जवान के साथ-साथ ड्रोन कैमरे की भी मदद ली जा रही है. एसएसपी बाबूराम की ओर से उपलब्ध कराए गए दो ड्रोन कैमरों से गली-मुहल्लों और भीड़-भाड़ वाले इलाके पर नजर रखी जा रही है.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार
इसी कड़ी में बेंता ओपी पुलिस ने ड्रोन कैमरा की मदद से लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे 6 युवकों को गिरफ्तार किया. जिसमें राजन कुमार, विष्णु राम, शम्भू राम, अभिनाश कुमार, राहुल झा और मो. खुर्शीद शामिल हैं. वहीं, चाय बेच रहे दुकानदार सहित दो अन्य को भी हिरासत मे लिया गया. चाय दुकानदार लहेरिया सराय थाना क्षेत्र के बाकरगंज निवासी गणेश महतो बताए जा रहे हैं.
मास्क नहीं पहने पर मामला दर्ज
बेंता ओपी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया की वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर भीड़-भाड़ वाले इलाके में ड्रोन कैमरा की मदद से निगरानी की जा रही है. इसी दौरान कुछ युवक लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन कर जमा हुए थे. सभी को गिरफ्तार कर किया गया है. वहीं, बीना मास्क बाइक चलाने वालों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई.