दरभंगा: पर्व-त्यौहार दशहरा, दिवाली और छठ पूजा को लेकर शहर को साफ-सुथरा करने का काम शुरू कर दिया गया है. शहर को स्वच्छ-सुंदर दिखने के लिए नगर निगम ने यह कार्य शुरू किया है. इसके तहत शहर के जाम हुए नालों की मरम्मत करायी जायेगी. साथ ही नगर निगम कार्यालय का भी सौंदर्यीकरण करवाया जायेगा.
नगर निगम के बैठक में लिया गया निर्णय
नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने बताया कि नगर निगम की स्थायी समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि शहर के जिन मोहल्लों में नाले जाम हैं या खराब हैं उनकी मरम्मत करवाई जायेगी. इससे शहर की सड़कें साफ-सुथरी रहेगी. उन्होंने कहा कि नगर निगम के कार्यलय का भी सौंदर्यीकरण करवाया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि हल्की बारिश में ही नगर निगम के कार्यालय परिसर में जलजमाव हो जाता है. इस समस्या को भी दूर करने के लिए कार्य करवाये जाएंगे.
सड़को पर बहता है पानी
बता दें कि दरभंगा शहर के अधिकतर मोहल्लों में अंडरग्राउंड ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने के कारण नालों का पानी सड़क पर बहता है. इससे सड़क पर जलजमाव हो जाता है. साथ ही सड़कें भी जल्द खराब हो जाती है.