दरभंगा: बिहार विधान परिषद के दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से ललित नारायण मिथिला विवि के पीजी संस्कृत विभाग के शिक्षक डॉ जयशंकर झा ने शनिवार को नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके पहले उन्होंने दरभंगा राज के श्यामा मंदिर में पूजा-अर्चना की. वहीं इस मौके पर उन्होंने कहा कि जब शिक्षक खुशहाल होगा, तभी समाज खुशहाल हो सकता है.
'वित्त रहित शिक्षकों की हो रही है दुर्दशा'
डॉ. जयशंकर झा ने कहा कि वे शिक्षकों के लिए समान काम के बदले समान वेतन दिए जाने की मांग को लेकर संघर्ष करेंगे. बिहार में वित्त रहित शिक्षकों की दुर्दशा हो रही है. 8 साल पहले उनके लिए अनुदान की घोषणा हुई, लेकिन अब तक उन्हें अनुदान नहीं मिला है. वहीं उन्होंने कहा कि इन शिक्षकों की पीड़ा के पहाड़ को वे तोड़ देना चाहते हैं, इसके लिए उनको चाहे जो भी करना पड़े.
'शिक्षकों को समय पर मिले वेतन'
जयशंकर झा ने कहा कि नियोजित शिक्षक और विवि के पीजी शिक्षकों के अधिकार की लड़ाई भी वे लड़ेंगे. उनको समय पर वेतन मिले. इसके लिए वे आवाज उठाएंगे. उन्होंने कहा कि शिक्षकों को 38-40 साल तक सेवा करने के बाद भी पेंशन के लिए हाइकोर्ट जाना पड़ता है.
वहीं उन्होंने कहा कि समय पर उनका भुगतान हो इसके लिए वे काम करेंगे. साथ ही अतिथि शिक्षकों को यूजीसी के नियमों के तहत बहाली में प्राथमिकता दिए जाने या उन्हें नियमित करने की मांग को लेकर भी वे संघर्ष करेंगे.