दरभंगा: संयुक्त बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. जगन्नाथ मिश्र के निधन से पूरा बिहार शोकाकुल है. वहीं, दरभंगा के लोग इसे बड़ी क्षति मान रहे हैं. लोगों का मानना है कि डॉ. मिश्र ने दरभंगा को कई बड़ी सौगातें दी है.
दरभंगा को दी थी कई सौगातें
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. जगन्नाथ मिश्र ने दरभंगा के लोगों को आकाशवाणी केंद्र की सौगात दी थी. जिसका उद्घाटन 02 फरवरी 1976 को किया गया था. उन्होंने राज दरभंगा से आग्रह कर उनके राजमहल को लिया और उसमें ललित नारायण मिथिला विवि का शानदार कैंपस बनवाया. उन्होंने जगन्नाथ मिश्र इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की स्थापना की. जिसे अब दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज के नाम से जाना जाता है. वहीं, दरभंगा में उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है.
अनाथ हो गई मिथिला
आकाशवाणी दरभंगा से जुड़े पत्रकार मणिकांत झा ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मिथिला अब अनाथ हो गयी है. डॉ. मिश्र ने दरभंगा आकाशवाणी केंद्र का उद्घाटन किया था. यह इस इलाके के लिए बहुत बड़ी देन है. उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में भी अनेकों काम किए.
विवि को नहीं मिलता कीमती कैंपस
ललित नारायण मिथिला विवि के कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि डॉ. मिश्र का निधन मिथिला विवि के लिये बहुत बड़ी क्षति है. मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने 250 एकड़ के इस कैंपस को राज दरभंगा से लिया और उसमें विवि के इस कैंपस की स्थापना की. अगर उनकी कोशिश नहीं होती तो विवि को यह कीमती कैंपस नहीं मिल पाता. वहीं, उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों में विद्यापति सेवा संस्थान के सचिव डॉ. वैद्यनाथ चौधरी बैजू, बिहार मौथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष कमलाकांत झा और एमएलएसएम कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. विद्यानाथ झा समेत कई लोग शामिल रहे.