ETV Bharat / state

DMC ने स्वच्छता अभियान को किया महिलाओं के नाम समर्पित, सार्वजनिक शौचालय में लगाई सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन - International Women's Day

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दरभंगा नगर निगम ने अपने स्वच्छता अभियान को महिलाओं के नाम समर्पित किया है. इस अवसर पर नगर निगम के हराही तालाब स्थित शौचालय में महिलाओं के लिए सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन भी लगाई गई है.

DMC ने स्वच्छता अभियान को महिलाओं के नाम किया समर्पित
DMC ने स्वच्छता अभियान को महिलाओं के नाम किया समर्पित
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 5:03 PM IST

दरभंगा: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दरभंगा नगर निगम ने अपने स्वच्छता अभियान को महिलाओं के नाम समर्पित किया है. इस अवसर पर नगर निगम के हराही तालाब स्थित शौचालय में महिलाओं के लिए सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाई गई, जिसमें 1 रुपये का सिक्का डाल कर महिलाएं सैनिटरी पैड निकाल सकती हैं. इस अवसर पर नगर निगम ने एक स्वच्छता रैली का भी आयोजन किया, जिसे महिलाओं ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.

पढे: बौआ देवीः 12 साल में बाल विवाह होने के बावजूद हाथों से गढ़ी अपनी मुकाम

महिलाओं के लिए शुरू किया गया अभियान
दरभंगा नगर निगम के आयुक्त मनेश कुमार मीणा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नगर निगम ने महिलाओं की भागीदारी से शहर को स्वच्छ रखने का अभियान शुरू किया है. उन्होंने कहा कि शहर के सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालय में महिलाओं को ज्यादा सुविधाएं देने की कोशिश की जा रही है. इसी के तहत हराही तालाब स्थित सार्वजनिक शौचालय में महिलाओं के लिए सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाई गई है, जिसमें 1 रुपये का सिक्का डाल कर महिलाएं पैड निकाल सकती हैं.

उन्होंने कहा की इस अवसर पर एक स्वच्छता रैली निकाली गई जिसे महिलाओं ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. नगर आयुक्त ने कहा कि इस रैली का उद्देश्य शहर के लोगों को स्वच्छ और स्वस्थ रहने की प्रेरणा देने के साथ-साथ दरभंगा नगर निगम को स्वच्छता रैंकिंग में अव्वल बनाने का संदेश देना है.

महिलाओं के लिए लगाई गई सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन
महिलाओं के लिए लगाई गई सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन

महिलाओं को करेंगे जागरूक
वहीं, इस रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना करने वाली शिक्षिका मिनी प्रियदर्शनी ने कहा कि स्वच्छता और स्वास्थ्य दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वे महिलाओं को संदेश देना चाहती हैं कि वे स्वच्छता और बेहतर स्वास्थ्य की शुरुआत अपने घर और अपने शहर से करें. उन्होंने कहा कि सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन को लेकर शहर की महिलाओं को जागरूक किया जाएगा, ताकि उन्हें इसके इस्तेमाल और इसकी उपलब्धता की जानकारी हो सके.

दरभंगा: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दरभंगा नगर निगम ने अपने स्वच्छता अभियान को महिलाओं के नाम समर्पित किया है. इस अवसर पर नगर निगम के हराही तालाब स्थित शौचालय में महिलाओं के लिए सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाई गई, जिसमें 1 रुपये का सिक्का डाल कर महिलाएं सैनिटरी पैड निकाल सकती हैं. इस अवसर पर नगर निगम ने एक स्वच्छता रैली का भी आयोजन किया, जिसे महिलाओं ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.

पढे: बौआ देवीः 12 साल में बाल विवाह होने के बावजूद हाथों से गढ़ी अपनी मुकाम

महिलाओं के लिए शुरू किया गया अभियान
दरभंगा नगर निगम के आयुक्त मनेश कुमार मीणा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नगर निगम ने महिलाओं की भागीदारी से शहर को स्वच्छ रखने का अभियान शुरू किया है. उन्होंने कहा कि शहर के सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालय में महिलाओं को ज्यादा सुविधाएं देने की कोशिश की जा रही है. इसी के तहत हराही तालाब स्थित सार्वजनिक शौचालय में महिलाओं के लिए सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाई गई है, जिसमें 1 रुपये का सिक्का डाल कर महिलाएं पैड निकाल सकती हैं.

उन्होंने कहा की इस अवसर पर एक स्वच्छता रैली निकाली गई जिसे महिलाओं ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. नगर आयुक्त ने कहा कि इस रैली का उद्देश्य शहर के लोगों को स्वच्छ और स्वस्थ रहने की प्रेरणा देने के साथ-साथ दरभंगा नगर निगम को स्वच्छता रैंकिंग में अव्वल बनाने का संदेश देना है.

महिलाओं के लिए लगाई गई सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन
महिलाओं के लिए लगाई गई सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन

महिलाओं को करेंगे जागरूक
वहीं, इस रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना करने वाली शिक्षिका मिनी प्रियदर्शनी ने कहा कि स्वच्छता और स्वास्थ्य दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वे महिलाओं को संदेश देना चाहती हैं कि वे स्वच्छता और बेहतर स्वास्थ्य की शुरुआत अपने घर और अपने शहर से करें. उन्होंने कहा कि सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन को लेकर शहर की महिलाओं को जागरूक किया जाएगा, ताकि उन्हें इसके इस्तेमाल और इसकी उपलब्धता की जानकारी हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.