दरभंगा: जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने मंगलवार को सदर अंचल के लोमाम, बलहा और बिजली पंचायत के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया. भ्रमण के दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से संवाद करते हुए वस्तुस्थिति की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवारों के लिए सदर अंचल में 12 स्थलों पर सामुदायिक रसोई चलाने का निर्देश दिया.
पशुओं के लिए चारा की व्यवस्था
वहीं, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि बिजली पंचायत के ककरघट्टी गांव के कुछ परिवार पानी से घिर गए हैं, जो एनएच 57 पर आश्रय लिए हुए हैं. एनएच 57 पर आश्रय लिए बाढ़ प्रभावित परिवारों को तत्काल पॉलिथिन शीट्स उपलब्ध कराने और उनके पशुओं के लिए प्रर्याप्त मात्रा मे पशुचारा की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
![Hhy](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06:01:52:1595334712_bh-dar-05-dm-pkg-bh10006_21072020164722_2107f_1595330242_646.jpg)
एनडीआरएफ को क्षेत्रों में भ्रमण के आदेश
जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने बलहा पंचायत के अमडीहा के समीप पथ निर्माण विभाग की सड़क में कटान को देखकर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को तुरंत कटानस्थल पर सड़क की मरम्मति कराने के निर्देश दिया. उन्होंने एनडीआरएफ को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेने का भी निर्देश दिया.