दरभंगा: जिले में बाढ़ के कारण हालात काफी खराब हैं. शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने हनुमान नगर और हायाघाट प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया. उन्होंने बाढ़ राहत और बाढ़ निरोधक कार्यों का जायजा लिया.
डीएम ने निरीक्षण के दौरान हनुमाननगर प्रखंड के डीहलाही और पुअरिया पेट्रोल पंप के पास विस्थापित लोगों से बात कर उनकी समस्याओं का निदान किया. इसके साथ ही अंचलाधिकारी को सामुदायिक रसोई की संख्या बढ़ाने और इच्छुक व्यक्तियों को भोजन कराने का निर्देश दिया गया.
सभी पंचायत हुए बाढ़ प्रभावित घोषित
सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह वरीय प्रभारी पदाधिकारी हनुमाननगर प्रखंड राकेश कुमार गुप्ता ने बताया गया कि हनुमाननगर के सभी पंचायत बाढ़ प्रभावित घोषित किए गए है. वहां 21 सामुदायिक रसोई का संचालन और 880 पॉलिथीन शीट्स के वितरण सहित अन्य राहत-बचाव कार्य किया जा रहा है. उप विकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो ने हायाघाट प्रखंड के अखाड़ा पुल और सिरनिया-सिरलिया तटबंध का निरीक्षण किया गया. उन्होंने अंचलाधिकारी और कार्यपालक अभियंता को संबंधित दिशा-निर्देश दिए गए.
मदद के लिए मुस्तैद है NDRF
जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने कहा कि एनडीआरएफ की टीम नाव के साथ लगातार रेकी करते हुए प्रभावित व्यक्तियों तक राहत सामग्री पहुंचा रही है. अधिकारी लगातार बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा कर रहे हैं. जिले के बाढ़ प्रभावित सभी संबंधित प्रखंड के वरीय प्रभारी, पदाधिकारी को प्रतिदिन बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर बाढ़ राहत कार्य व बाढ़ निरोधक कार्य का निरीक्षण करने और अपने-अपने क्षेत्र पर नजर बनाए रखने का निर्देश दिया गया है.