दरभंगा: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान कल होना है. दरभंगा लोकसभा क्षेत्र के 16 लाख 44 हजार 671 मतदाता यहां से चुनाव लड़ रहे 8 उम्मीदवारों के भाग का फैसला करेंगे. दरभंगा लोकसभा क्षेत्र में कुल 1664 मतदान केंद्र बनाये गए हैं. चुनाव को लेकर मतदाताओं के बीच में काफी उत्साह देखा जा रहा है. वहीं जिला प्रशासन ने चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का दावा किया है.
क्षेत्र में मतदानकर्मियों के अलावा पोलिंग कम कलेक्टिंग पार्टी का भी ईवीएम के साथ बूथों पर जाने का सिलसिला शुरू हो गया है. मतदान से पहले क्षेत्र का वातावरण पूरी तरह शांत हो गया है, किसी चौक-चौराहे पर कोई राजनीति चर्चा नहीं हो रही है. कल सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक बूथों पर वोट डाले जाएंगे.
बनाए गए हैं आदर्श मतदान केंद्र
वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ त्यागराजन ने बताया कि 29 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए 14 दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 6 और 23 समस्तीपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 2 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन बूथों पर सभी मूलभूत आवश्यकताओं के अलावा विशेष व्यवस्था रहेगी. आदर्श मतदान केंद्रों पर साज सज्जा, पीने का पानी, छाया, शौचालय और बैठने की व्यवस्था रहेगी. उन्होंने कहा कि दरभंगा संसदीय क्षेत्र की विधानसभा में 16 लाख 44 हजार 671 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. साथ ही समस्तीपुर लोक सभा अंतर्गत कुशेश्वरस्थान और हायाघाट विधानसभा के 4 लाख 71हजार 858 मतदाता मतदान करेंगे. जिसके लिए भी व्यापक इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं.
बनाए गए इको फ्रेंडली पोलिंग स्टेशन
वहीं डीएम ने बताया कि 83 दरभंगा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 84 को इको फ्रेंडली पोलिंग स्टेशन बनाया गया है जो राज्य में एक अनोखा प्रयोग है. जहां लोगों को पर्यावरण सुरक्षा और उनसे जुड़ी जानकारियां मिलेगी. इस मतदान केंद्र पर सभी मतदाता कर्मी महिलाएं होगीं. मतदान कर्मियों के ड्रेस कोड टी-शर्ट कैप और रिबन रहेंगे. मतदान केंद्र पर आने के लिए ई रिक्शा का उपयोग किया जाएगा. वहीं उन्होंने कहा कि विकलांग मतदाताओं के लिए सभी बूथों पर व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि 5 मतदान केंद्र को विमेन पोलिंग स्टेशन बनाया गया है. इन सभी मतदान केंद्रों पर मतदान संचालन के सभी कार्य महिला पदाधिकारी और महिला कर्मी ही करेंगी.