दरभंगा: डीएम डॉ. त्यागराजन की अध्यक्षता में कोरोना के रोकथाम को लेकर सिविल सर्जन, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों और क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी. बैठक में डीएम ने मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार दरभंगा के सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि बाढ़ निरोधक कार्य में लगाये जाने वाले सभी पदाधिकारी, कर्मी, गैर-सरकारी कर्मी की सूची तैयार कर 13 मई तक जिला आपदा प्रबंधन शाखा को उपलब्ध करा दिया जाए. ताकि उनका शीघ्र टीकाकरण कराया जा सके.
यह भी पढ़ें- गया: इमामगंज में आकाशीय बिजली गिरने से 12 साल के किशोर की मौत
लोगों की सूची तैयार
डीएम ने कहा कि शिक्षक, कृषि सलाहकार, जीविका दीदी, नाविक, गोताखोर, रसोईया सहित सभी लोगों की सूची तैयार की ली जाए. बाढ़ निरोधक और बाढ़ राहत कार्य में लगाए जाने वाले सभी व्यक्ति का टीकाकरण कराया जाएगा. टीकाकरण को लेकर बताया गया कि 18 से 44 वर्ष वालों का टीकाकरण के लिए पहले स्लॉट बुक किया जाएगा कि किस तिथि को कितने लोगों का किस टीकाकरण केन्द्र पर टीकाकरण किया जाएगा. इसके बाद ही टीका लगवाने वाले टीकाकरण केन्द्र पर जाएंगं. बैठक में बताया गया कि 8 मई को 18 वर्ष से ऊपर वालों के लिए टीका की पहली खेप जिला को प्राप्त हो जाएगा.
कार्य योजना बनाने का निर्देश
डीएम ने जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को इसके लिए कार्य योजना बना लेने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से ऊपर वालों के टीकाकरण के लिए मुखिया और प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाए. कोरोना महामारी से बचाव और सुरक्षा के लिए टीकाकरण जरूरी है. डीएम ने प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एंटीजन टेस्ट की संख्या बढ़ाकर 200 तक करने के निर्देश दिये हैं. साथ ही 75 से 100 तक आरटीपीसीआर टेस्ट कराने के निर्देश दिये.
मास्क वितरण में तेजी लाने के निर्देश
डीएम ने बताया कि डीएमसीएच का बहुचर्चित और बहुप्रतीक्षित नवसंस्थापित 25 वेंटिलेटर बेड वाला आई.सी.यू. का ड्राई-रन सफल रहा. डी.एम.सी.एच. के ऑक्सीजन प्लांट से अब सभी वेंटिलेटर युक्त बेड को ऑक्सीजन की आपूर्ति हो रही है. आज कई बेड पर मरीजों को रखकर ड्राई-रन किया गया, जो सफल रहा. आईसीयू के चालू हो जाने से अब दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, बेगूसराय, और सुपौल जिले के मरीजों को काफी सहूलियत मिलेगी.
इसे भी पढ़ें : टीकाकरण अभियान पर ग्रहण! पटना के 44 प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर हुए बंद
डीएम ने सभी बीडीओ को मास्क वितरण में भी तेजी लाने के निर्देश दिये और इसके लिए मुखिया और अन्य जनप्रतिनिधियों का सहयोग प्राप्त करने को कहा. उन्होंने सभी बीडीओ को कहा कि हर पंचायत में तेजी से सैनिटाइजेशन कराया जाए और गांव में लॉकडाउन का पूर्णतः पालन कराया जाए.