ETV Bharat / state

दरभंगा: राशन कार्ड के पेंडिंग मामलों को डीएम ने 2 दिनों में निपटाने का दिया आदेश - राशन कार्ड निर्गत करने को लेकर बैठक आयोजित

लॉकडाउन के समय लोगों को राशन की हो रही दिक्कतों को दूर करने के लिए जिलाधिकारी ने राशन कार्ड के मामले को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने आदेश दिए कि 2 दिनों के अंदर गरीब लोगों को राशन कार्ड निर्गत किया जाए.

दरभंगा
दरभंगा
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 9:38 PM IST

दरभंगा: जिले के जिलाधिकारी ने कार्यालय में सभी एसडीओ और संबंधित पदाधिकारियों के साथ राशन कार्ड के मुद्दे को लेकर बैठक की. इस बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि 2 दिनों के अंदर गरीब लोगों को राशन कार्ड निर्गत किया जाए. ये बातें उन्होंने लॉकडाउन में गरीबों को राशन की हो रही समस्या को दूर करने के लिए कही.

इसके अलावे उन्होंने अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि राशन कार्ड के त्रुटियों को खत्म करने के लिए जितने भी आवेदन लंबित हैं. उन सभी मामलों का निपटारा कर लाभार्थियों को राशन कार्ड उपलब्ध करवाया जाए. साथ ही उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन के कारण सरकार ने लाभार्थियों को लेकर जो नियमित खाद्यन्न के साथ अतिरिक्त मुफ्त खाद्यान्न और नगद राशि प्रदान करने का निर्णय लिया है. इसके लिये सभी लाभार्थियों के पास राशन कार्ड और आधार सीडिंग होना जरूरी है.

दरभंगा
राशन कार्ड निर्गत करने को लेकर बैठक आयोजित

लंबित मामलों का जल्द निपटारा करने का आदेश
बता दें कि बैठक में जिलाधिकारी ने जिला के तीनों अनुमंडल क्षेत्रों में राशन कार्ड के लंबित आवेदनों पर जांच के बाद किए गए कार्रवाई का समीक्षा किया. उन्होंने सभी एसडीओ को राशन कार्ड के लंबित आवेदनों को पहले प्राथमिकता देकर जल्द निपटारा करने का निर्देश दिया. वहीं, उन्होंने कहा की नगर निगम क्षेत्र के अधीन मामलों पर कार्रवाई नगर आयुक्त की ओर से की जाएगी. जिलाधिकारी ने सभी एसडीओ और एमओ को संबंधित लाभार्थियों का शत प्रतिशत आधार सत्यापन कराने और पूर्विक्ता प्राप्त गृहस्थी जिसका आधार सत्यापन 91.5 फीसदी ही हुआ है. इस आंकड़े को 99 फीसदी तक ले जाने का निर्देश दिया है.


क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे हैं 2259 व्यक्ति
कोरोना के कारम लॉकडाउन के समय राज्य के बाहर से आए हुए सभी अप्रवासी मजदूर और अन्य लोगों को उनके गांव के स्कूल और पंचायत भवन में क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. इसको लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि अभी के समय में जिले में कुल 197 क्वॉरेंटाइन सेन्टर हैं. जिसमें कुल 2259 अप्रवासी मजदूर और अन्य व्यक्ति ठहरे हुए हैं. क्वॉरेंटाइन सेन्टर में ठहराये गये सभी लोगों को सरकारी स्तर पर आवासन, भोजन और चिकित्सा की सारी सुविधाएं प्रदान की जा रही है.

दरभंगा: जिले के जिलाधिकारी ने कार्यालय में सभी एसडीओ और संबंधित पदाधिकारियों के साथ राशन कार्ड के मुद्दे को लेकर बैठक की. इस बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि 2 दिनों के अंदर गरीब लोगों को राशन कार्ड निर्गत किया जाए. ये बातें उन्होंने लॉकडाउन में गरीबों को राशन की हो रही समस्या को दूर करने के लिए कही.

इसके अलावे उन्होंने अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि राशन कार्ड के त्रुटियों को खत्म करने के लिए जितने भी आवेदन लंबित हैं. उन सभी मामलों का निपटारा कर लाभार्थियों को राशन कार्ड उपलब्ध करवाया जाए. साथ ही उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन के कारण सरकार ने लाभार्थियों को लेकर जो नियमित खाद्यन्न के साथ अतिरिक्त मुफ्त खाद्यान्न और नगद राशि प्रदान करने का निर्णय लिया है. इसके लिये सभी लाभार्थियों के पास राशन कार्ड और आधार सीडिंग होना जरूरी है.

दरभंगा
राशन कार्ड निर्गत करने को लेकर बैठक आयोजित

लंबित मामलों का जल्द निपटारा करने का आदेश
बता दें कि बैठक में जिलाधिकारी ने जिला के तीनों अनुमंडल क्षेत्रों में राशन कार्ड के लंबित आवेदनों पर जांच के बाद किए गए कार्रवाई का समीक्षा किया. उन्होंने सभी एसडीओ को राशन कार्ड के लंबित आवेदनों को पहले प्राथमिकता देकर जल्द निपटारा करने का निर्देश दिया. वहीं, उन्होंने कहा की नगर निगम क्षेत्र के अधीन मामलों पर कार्रवाई नगर आयुक्त की ओर से की जाएगी. जिलाधिकारी ने सभी एसडीओ और एमओ को संबंधित लाभार्थियों का शत प्रतिशत आधार सत्यापन कराने और पूर्विक्ता प्राप्त गृहस्थी जिसका आधार सत्यापन 91.5 फीसदी ही हुआ है. इस आंकड़े को 99 फीसदी तक ले जाने का निर्देश दिया है.


क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे हैं 2259 व्यक्ति
कोरोना के कारम लॉकडाउन के समय राज्य के बाहर से आए हुए सभी अप्रवासी मजदूर और अन्य लोगों को उनके गांव के स्कूल और पंचायत भवन में क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. इसको लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि अभी के समय में जिले में कुल 197 क्वॉरेंटाइन सेन्टर हैं. जिसमें कुल 2259 अप्रवासी मजदूर और अन्य व्यक्ति ठहरे हुए हैं. क्वॉरेंटाइन सेन्टर में ठहराये गये सभी लोगों को सरकारी स्तर पर आवासन, भोजन और चिकित्सा की सारी सुविधाएं प्रदान की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.