ETV Bharat / state

दरभंगा: DM ने की अधिकारियों के साथ बैठक, कहा- नहीं होगी ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी - दरभंगा में ऑक्सीजन की नहीं होगी कमी

बिहार के अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी की खबरें मीडिया में आने के बाद अब जिलों के अधिकारी अलर्ट हो गए हैं. दरभंगा के डीएम ने सिविल सर्जन के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर दिशा निर्देश दिए.

दरभंगा डीएम की बैठक
दरभंगा डीएम की बैठक
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 5:31 PM IST

दरभंगा: कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति में कमी ना हो, इसको लेकर जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन की अध्यक्षता में डीएमसीएच के अधीक्षक, सिविल सर्जन व अन्य पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर विचार विमर्श किया गया. साथ ही डीएमसीएच अस्पताल एवं दरभंगा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आक्सीजन सिलेंडर की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की गई.

ये भी पढ़ें : 'जान भले ही जोखिम में रहे, अब रोने ना दूंगी, बच्चे की चीख सुन फट जाता है मेरा कलेजा'

डीएम ने दिये कई निर्देश
जिलाधिकारी ने डीएमसीएच में 175 और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 5-5 ऑक्सीजन सिलेंडर हमेशा उपलब्ध रखने का निर्देश दिया. जिसपर डीएमसीएच के अधीक्षक ने बताया कि उनके पास बी टाइप के बड़े सिलिंडर 450 एवं सी टाइप के 100 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं. ऑक्सीजन सिलेंडर के एक बड़े आपूर्तिकर्ता ने बताया कि मांग पर प्रतिदिन 800 से 900 ऑक्सीजन गैस सिलिंडर डेढ़ घंटे के अंदर आपूर्ति की जा सकती है.

देखें वीडियो

गंभीर मरीजों का दाखिला
समीक्षा के क्रम में जानकारी मिली की डीएमसीएच में सरकार की तरफ से निर्धारित दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, बेगूसराय एवं सुपौल के अलावे मौजूदा वक्त में गोपालगंज सीतामढ़ी, वैशाली, मुजफ्फरपुर एवं सहरसा जिले के भी गंभीर मरीजों का दाखिला दिया गया है. जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मेडिकल कॉलेज के लिए जिले निर्धारित किए गए हैं. ऐसे में अन्य जिलों के कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती करने पर विशेष परिस्थिति में निर्धारित 5 जिलों के कोरोना संक्रमित मरीजों को जगह मिलने में परेशानी हो सकती है.

दरभंगा डीएम की बैठक
दरभंगा डीएम की बैठक

इसे भी पढ़ें : DMCH के पास कूड़े के ढेर पर पड़े बुजुर्ग के शव को नोचते रहे कुत्ते

ऑक्सीजन सिलेंडर की नहीं होगी कमी
वहीं, जिलाधिकारी ने डीएमसीएच के अधीक्षक को निविदा द्वारा निर्धारित दर पर अन्य आपूर्तिकर्ताओं से भी ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति प्राप्त करने के निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में दरभंगा में ऑक्सीजन गैस की कमी नहीं होनी चाहिए. बैठक में उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, सिविल सर्जन डॉ.संजीव कुमार सिन्हा सहित कई संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे.

दरभंगा: कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति में कमी ना हो, इसको लेकर जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन की अध्यक्षता में डीएमसीएच के अधीक्षक, सिविल सर्जन व अन्य पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर विचार विमर्श किया गया. साथ ही डीएमसीएच अस्पताल एवं दरभंगा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आक्सीजन सिलेंडर की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की गई.

ये भी पढ़ें : 'जान भले ही जोखिम में रहे, अब रोने ना दूंगी, बच्चे की चीख सुन फट जाता है मेरा कलेजा'

डीएम ने दिये कई निर्देश
जिलाधिकारी ने डीएमसीएच में 175 और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 5-5 ऑक्सीजन सिलेंडर हमेशा उपलब्ध रखने का निर्देश दिया. जिसपर डीएमसीएच के अधीक्षक ने बताया कि उनके पास बी टाइप के बड़े सिलिंडर 450 एवं सी टाइप के 100 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं. ऑक्सीजन सिलेंडर के एक बड़े आपूर्तिकर्ता ने बताया कि मांग पर प्रतिदिन 800 से 900 ऑक्सीजन गैस सिलिंडर डेढ़ घंटे के अंदर आपूर्ति की जा सकती है.

देखें वीडियो

गंभीर मरीजों का दाखिला
समीक्षा के क्रम में जानकारी मिली की डीएमसीएच में सरकार की तरफ से निर्धारित दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, बेगूसराय एवं सुपौल के अलावे मौजूदा वक्त में गोपालगंज सीतामढ़ी, वैशाली, मुजफ्फरपुर एवं सहरसा जिले के भी गंभीर मरीजों का दाखिला दिया गया है. जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मेडिकल कॉलेज के लिए जिले निर्धारित किए गए हैं. ऐसे में अन्य जिलों के कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती करने पर विशेष परिस्थिति में निर्धारित 5 जिलों के कोरोना संक्रमित मरीजों को जगह मिलने में परेशानी हो सकती है.

दरभंगा डीएम की बैठक
दरभंगा डीएम की बैठक

इसे भी पढ़ें : DMCH के पास कूड़े के ढेर पर पड़े बुजुर्ग के शव को नोचते रहे कुत्ते

ऑक्सीजन सिलेंडर की नहीं होगी कमी
वहीं, जिलाधिकारी ने डीएमसीएच के अधीक्षक को निविदा द्वारा निर्धारित दर पर अन्य आपूर्तिकर्ताओं से भी ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति प्राप्त करने के निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में दरभंगा में ऑक्सीजन गैस की कमी नहीं होनी चाहिए. बैठक में उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, सिविल सर्जन डॉ.संजीव कुमार सिन्हा सहित कई संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.