दरभंगा: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित बिहार इंटरमीडिएट की प्रथम दिन की परीक्षा दरभंगा जिले के कुल 49 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई. परीक्षा के दौरान कुल 3 परीक्षार्थियों को कदाचार में संलिप्त पाए जाने के लिए निष्कासित किया गया है. वहीं, परीक्षा को शांतिपूर्ण और कदाचार रहित सम्पन्न कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर बड़ी संख्या में सशस्त्र बल के साथ दण्डाधिकारी की भी तैनाती की गई.
डीएम और एसएसपी किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण
परीक्षा को शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन और वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम के द्वारा कई केंद्रों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान मिल्लत कॉलेज में एक कर्मी के पास मोबाइल पाए जाने को लेकर जिलाधिकारी ने मिल्लत कॉलेज के केंद्र अधीक्षक से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया है.
यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़: 10वीं की परीक्षा देगा पांचवीं का छात्र, आईक्यू लेवल 16 साल के छात्रों के बराबर
परीक्षा में 358 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
बता दें, प्रथम पाली के भौतकी विषय में आवंटित कुल 9,875 परीक्षार्थियों में से 9,754 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 121 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में राजनीति विज्ञान और हिंदी भाषा की परीक्षा में आवंटित कुल 11,812 परीक्षार्थी में से 11,575 परीक्षार्थी उपस्थित, जबकि 237 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इस प्रकार आज कुल 21,687 आवंटित परीक्षार्थियों के विरुद्ध 21,329 परीक्षार्थी उपस्थित, जबकि 358 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.