दरभंगा: जिले में जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने कार्यालय प्रकोष्ठ में बाढ़ की स्थिति एवं राहत कार्यों को लेकर पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान बाढ़ प्रभावित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों और अंचलाधिकारियों को सामुदायिक रसोई की संख्या को आवश्यकतानुसार बढ़ाकर सभी प्रभावित व्यक्तियों को भोजन कराने का निर्देश दिया. इसके साथ ही पॉलीथिन शीट्स वितरण कराने का निर्देश जारी किया.
प्रतिदिन प्रतिवेदन भेजने का दिया निर्देश
जिलाधिकारी ने कहा की सामुदायिक रसोई का संचालन नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि सूखा राशन सामग्री लाभुकों के बीच वितरण किया जाए. वहीं उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री के निर्देश अनुरूप बाढ़ राहत राशि का वितरण समय शुरू किया जाना चाहिए. इसके साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण कर प्रतिवेदन जिला आईटी समन्वयक को भेजने का निर्देश दिया, जिससे राहत राशि भुगतान प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जा सके.
दरभंगा: DM ने बाढ़ राहत कार्यों की जानकारी के लिए की बैठक, दिया आवश्यक निर्देश - जिलाधिकारी मे पदाधिकारियों के साथ की बैठक
दरभंगा जिले में गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने बाढ़ की स्थिति एवं राहत कार्यों की जानकारी के लिए बैठक का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किया. इसके साथ ही उन्होंने पीएचईडी को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण कर पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का भी निर्देश जारी किया.
दरभंगा: जिले में जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने कार्यालय प्रकोष्ठ में बाढ़ की स्थिति एवं राहत कार्यों को लेकर पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान बाढ़ प्रभावित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों और अंचलाधिकारियों को सामुदायिक रसोई की संख्या को आवश्यकतानुसार बढ़ाकर सभी प्रभावित व्यक्तियों को भोजन कराने का निर्देश दिया. इसके साथ ही पॉलीथिन शीट्स वितरण कराने का निर्देश जारी किया.
प्रतिदिन प्रतिवेदन भेजने का दिया निर्देश
जिलाधिकारी ने कहा की सामुदायिक रसोई का संचालन नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि सूखा राशन सामग्री लाभुकों के बीच वितरण किया जाए. वहीं उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री के निर्देश अनुरूप बाढ़ राहत राशि का वितरण समय शुरू किया जाना चाहिए. इसके साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण कर प्रतिवेदन जिला आईटी समन्वयक को भेजने का निर्देश दिया, जिससे राहत राशि भुगतान प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जा सके.