ETV Bharat / state

दरभंगा: निलंबित थानाध्यक्ष को पुनः बहाल करने की मांग, वारयल वीडियो के बाद हुई थी कार्रवाई

दरभंगा में निलंबित थानाध्यक्ष को पुनः बहाल करने की मांग की गई है. बता दें वारयल वीडियो के बाद यह कार्रवाई की गई थी.

darbhanga sho news
darbhanga sho news
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 2:27 PM IST

Updated : Jan 24, 2021, 3:00 PM IST

दरभंगा: जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र में उग्र भीड़ से अपराधी की जान बचाने और भीड़ को शांत करने के लिए जमालपुर थाना अध्यक्ष ने अपहरणकर्ता के ऊपर डंडे चलाया था. जिसका वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया और तत्काल उस पर वरीय पुलिस अधीक्षक एक्शन में भी आ गए. जहां स्थानीय लोगों ने वरीय पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर जमालपुर थाना अध्यक्ष को यथोचित बनाए रखने की मांग की.

आमजनों के हित में अपराधियों पर कार्रवाई
जब इस बात की जानकारी ग्रामीणों को लगी तो, पीड़ित परिवार सहित ग्रामीण शनिवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे और थानाध्यक्ष तारिक अनवर की तारीफ करते हुए कहा कि थानाध्यक्ष ने आमजनों के हित में अपराधियों पर कार्रवाई की है. ऐसे थानाध्यक्ष को यदि दण्डित किया जाता है, तो ऐसे में अपराधियों का मनोबल बढ़ेगा. साथ ही उन्होंने एसएसपी से जमालपुर थानाध्यक्ष के रुप में तारिक अनवर को बनाने की मांग की.

वारयल वीडियो

थानाध्यक्ष को किया गया लाइन हाजिर
बता दें 21 जनवरी को एक नाबालिग लड़की का अपहरण हो जाता है और ग्रामीणोंं के द्वारा अपहरणकर्ता को पकड़ कर इसकी सूचना पुलिस को दी जाती है. पुलिस मौके पर पहुंचकर उग्र भीड़ को शांत करने के लिए अपराधी पर डंडा चलाती है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो जाता है. जिसमें एसएसपी ने उक्त थानाध्यक्ष पर कार्रवाई करते हुए लाइन हाजिर कर दिया.

लड़की के अपहरण की कोशिश
एसएसपी कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि गत 21 जनवरी को गांव की नाबालिग लड़की अपनी चचेरी बहन के साथ खेत में साग तोड़ रही थी. उसी क्रम में सहरसा जिला के तीन युवक स्कोर्पियो से पहुंचे और लड़की को जबरदस्ती स्कोर्पियो में बैठाकर निकल पड़े. जिसके बाद पीड़िता की चचेरी बहन शोर मचाने लगी. ग्रामीणों गाड़ी का पीछा बाइक से किया और अपहर्ता के चुंगल से आजाद कराते हुए, इसकी सूचना तत्काल जमालपुर थाना को दिया. ग्रामीणों ने कहा कि सूचना मिलते ही जमालपुर थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर ग्रमीण के चुंगल से अपहरणकर्ता को आजाद करवाया.

जानकारी देते एसएसपी


"सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें दिखाया गया था कि थानाध्यक्ष द्वारा गिरफ्तार युवक को पीटा गया. इस खबर पर संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर किया गया. ग्रामीणों ने बताया कि कुछ अपराधी एक नाबालिग लड़की का जबरन अपहरण करके ले जाने का प्रयास कर रहे थे. उक्त अपराधी पर थानाध्यक्ष द्वारा कारवाई की गयी. मामले की जांच करवाकर यथोचित कारवाई की जाएगी"-
बाबूराम, एसएसपी

ये भी पढ़ें: पटना: जननायक कर्पूरी ठाकुर की 97वीं जयंती पर CM नीतीश ने अर्पित की पुष्पांजलि

पुरस्कृत करने की मांग
आक्रोशित ग्रामीण को शांत करने के लिए थानाध्यक्ष ने अपराधी को चार-पांच डंडा लगा दिया और गाड़ी में बैठा कर ले गए. ग्रामीण ने कहा कि अगर थानाध्यक्ष उस माहौल में उस अपराधी को दो-चार डंडे भी नहीं मारते तो संभव था कि जनाक्रोश में अपराधी की जान भी जा सकती थी. अतः ऐसे जांबाज पुलिस अफसर को दंडित नहीं, बल्कि पुरस्कृत करने की जरूरत है.

दरभंगा: जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र में उग्र भीड़ से अपराधी की जान बचाने और भीड़ को शांत करने के लिए जमालपुर थाना अध्यक्ष ने अपहरणकर्ता के ऊपर डंडे चलाया था. जिसका वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया और तत्काल उस पर वरीय पुलिस अधीक्षक एक्शन में भी आ गए. जहां स्थानीय लोगों ने वरीय पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर जमालपुर थाना अध्यक्ष को यथोचित बनाए रखने की मांग की.

आमजनों के हित में अपराधियों पर कार्रवाई
जब इस बात की जानकारी ग्रामीणों को लगी तो, पीड़ित परिवार सहित ग्रामीण शनिवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे और थानाध्यक्ष तारिक अनवर की तारीफ करते हुए कहा कि थानाध्यक्ष ने आमजनों के हित में अपराधियों पर कार्रवाई की है. ऐसे थानाध्यक्ष को यदि दण्डित किया जाता है, तो ऐसे में अपराधियों का मनोबल बढ़ेगा. साथ ही उन्होंने एसएसपी से जमालपुर थानाध्यक्ष के रुप में तारिक अनवर को बनाने की मांग की.

वारयल वीडियो

थानाध्यक्ष को किया गया लाइन हाजिर
बता दें 21 जनवरी को एक नाबालिग लड़की का अपहरण हो जाता है और ग्रामीणोंं के द्वारा अपहरणकर्ता को पकड़ कर इसकी सूचना पुलिस को दी जाती है. पुलिस मौके पर पहुंचकर उग्र भीड़ को शांत करने के लिए अपराधी पर डंडा चलाती है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो जाता है. जिसमें एसएसपी ने उक्त थानाध्यक्ष पर कार्रवाई करते हुए लाइन हाजिर कर दिया.

लड़की के अपहरण की कोशिश
एसएसपी कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि गत 21 जनवरी को गांव की नाबालिग लड़की अपनी चचेरी बहन के साथ खेत में साग तोड़ रही थी. उसी क्रम में सहरसा जिला के तीन युवक स्कोर्पियो से पहुंचे और लड़की को जबरदस्ती स्कोर्पियो में बैठाकर निकल पड़े. जिसके बाद पीड़िता की चचेरी बहन शोर मचाने लगी. ग्रामीणों गाड़ी का पीछा बाइक से किया और अपहर्ता के चुंगल से आजाद कराते हुए, इसकी सूचना तत्काल जमालपुर थाना को दिया. ग्रामीणों ने कहा कि सूचना मिलते ही जमालपुर थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर ग्रमीण के चुंगल से अपहरणकर्ता को आजाद करवाया.

जानकारी देते एसएसपी


"सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें दिखाया गया था कि थानाध्यक्ष द्वारा गिरफ्तार युवक को पीटा गया. इस खबर पर संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर किया गया. ग्रामीणों ने बताया कि कुछ अपराधी एक नाबालिग लड़की का जबरन अपहरण करके ले जाने का प्रयास कर रहे थे. उक्त अपराधी पर थानाध्यक्ष द्वारा कारवाई की गयी. मामले की जांच करवाकर यथोचित कारवाई की जाएगी"-
बाबूराम, एसएसपी

ये भी पढ़ें: पटना: जननायक कर्पूरी ठाकुर की 97वीं जयंती पर CM नीतीश ने अर्पित की पुष्पांजलि

पुरस्कृत करने की मांग
आक्रोशित ग्रामीण को शांत करने के लिए थानाध्यक्ष ने अपराधी को चार-पांच डंडा लगा दिया और गाड़ी में बैठा कर ले गए. ग्रामीण ने कहा कि अगर थानाध्यक्ष उस माहौल में उस अपराधी को दो-चार डंडे भी नहीं मारते तो संभव था कि जनाक्रोश में अपराधी की जान भी जा सकती थी. अतः ऐसे जांबाज पुलिस अफसर को दंडित नहीं, बल्कि पुरस्कृत करने की जरूरत है.

Last Updated : Jan 24, 2021, 3:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.