दरभंगाः समाहरणालय केअंबेडकर सभागार में उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी मो. वसीम अहमद ने दीप प्रज्वलित कर किया.
वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन
दरअसल उर्दू भाषा और साहित्य के विकास के साथ ही उर्दू जानने वालों, उर्दू लिखने-पढ़ने और बोलने वाली की संख्या में बढ़ोतरी हो, इसके लिए सरकार ने इस वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी मो. वसीम अहमद, प्रो शाकिर खालिद, आदि लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर भारी संख्या में स्कूल और कालेज के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.
तीन दिवसीय कार्यक्रम
जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने कहा कि उर्दू भाषा के विकास के लिए गुरुवार को वाद-विवाद प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इसमें कई स्कूल के बच्चों को आमंत्रित किया गया और इन बच्चों के बीच प्रतियोगिता आयोजित कर के उनके बीच पुरस्कार का वितरण भी किया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि यह समारोह तीन दिवसीय है. इसमें कविता और वाद-विवाद सहित कई प्रकार के कार्यक्रम शामिल हैं. वहीं उन्होंने कहा कि उर्दू भाषा के विकास के लिए सरकार और उर्दू निदेशालय की तरफ से यह कार्यक्रम आयोजित की जा रही है.