दरभंगा: जिले में डीसीएलआर सादुल हसन खां ने बरही पंचायत में चल रहे मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट 'हर घर नल का जल' योजना की जांच करने पहुंचे. उन्होंने पंचायत के 1 से 9 वार्ड तक वार्डों में किए गए कार्यों की गुणवत्ता को देखा और गड़बड़ियों को चिन्हित किया.
डीसीएलआर ने जारी किया निर्देश
डीसीएलआर सादुल हसन खां ने कहा कि जांच में त्रुटियां पाई गई है. वार्ड सदस्य और क्रियान्वयन समिति को एक सप्ताह के अंदर सभी गड़बड़ियों को ठीक कराने का निर्देश दिया गया है.
कई लोग रहे उपस्थित
डीसीएलआर ने कहा कि यदि सुधार नहीं होगी तो कार्रवाई की जाएगी. डीसीएलआर के संग बीडीओ महताब अंसारी, जीपीएस प्रभाकर कुमार झा और पंचायत सचिव, मुखिया आदि लोग मौजूद रहे.