दरभंगा: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पुलिस पहले से अधिक सक्रिय दिख रही है. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक पुलिस लगातार पेट्रोलिंग करते हुए आम लोगों की गतिविधि पर पैनी नजर रखी हुई है. वहीं, दरभंगा के एसएसपी बाबूराम ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को आदेश दिया है कि सभी थानाध्यक्ष स्वयं अपने क्षेत्रों का दौरा करते हुए सोशल साइट पर अफवाह फैलाने वाले पर नजर रखें.
एसएसपी बाबू राम ने लॉकडाउन के बीच आने-जाने वाले वाहनों पर विशेष नजर रखने का निर्देश देते हुए कहा है कि लॉकडाउन का फायदा शराब तस्कर और असमाजितक तत्व के लोग उठा सकते हैं. इसलिए सभी थानाध्यक्ष अपने अपने क्षेत्र से गुजरने वाले सभी वाहनों की गहन जांच करने के बाद ही जाने दें. साथ ही उन्होंने ये भी निर्देश दिया कि लॉकडाउन के चलते बाजारों के अधिकांश दुकान बंद रहती है. इसलिए ऐसे क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरते.
'सोशल साइटों पर रखी जा रही नजर'
एसएसपी ने कहा की कंट्रोल रूम के टेक्निकल टीम को निर्देश दिया कि लगातार सोशल साइट पर अफवाह और संवेदनशील मैसेज फैलाने वाले लोगों पर नजर रखी जाए. वाट्सएप, फेसबुक पर अफवाह फैलाने और गलत कमेंट करने वाले को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, उन्होंने जिलावासियों से अपील कर कहा है कि इस महामारी से बचाव के लिए घरों में रहकर ही स्वजनों के साथ समय बिताएं, तभी कोरोना वायरस से निपटा जा सकता है.