दरभंगा: अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र के परमानंदपुर गांव में बीते 8 अगस्त को धान की खेत में युवक का शव मिला था. जिसका नगर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने खुलासा किया है.
उन्होंने कहा कि परमानंदपुर गांव के तीन दोस्त पास के गांव में शराब पीने गए थे. उसी क्रम में मृतक युवक ने संजय सहनी के परिवार के महिला के साथ छेड़खानी कर दी. जिससे परिवार के सदस्यों ने युवक को पीट-पीट कर मार डाला. बताया जा रहा है कि मृतक युवक के दोस्त और सहनी के परिवार के सदस्यों ने शव को छुपा दिया था.
पुलिस ने किया खुलासा
जानकारी के अनुसार, बीते अगस्त को धान के खेत में अजीत का शव मिला था. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया गया था. जिसकी पहचान मृतक अजित कुमार रॉय के रुप में हुआ था. सदर डीएसपी के नेत्तृव में पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था.
वही नगर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने कहा कि अनुसंधान के क्रम में मिले साक्ष्य के आधार पर नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के दौरान सभी आरोपियों ने अपना अपराध कबूल किया है. आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.