दरभंगा: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने दरभंगा स्टेशन पर हुए पार्सल ब्लास्ट (Darbhanga parcel Blast) मामले की जांच शुरू कर दी है. NIA के SP नवीन त्यागी के नेतृत्व में 3 सदस्यीय टीम शुक्रवार को दरभंगा पहुंची. टीम ने सबसे पहले मिथिला प्रक्षेत्र के आईजी अजिताभ कुमार के कार्यालय में एसएसपी बाबू राम, मुजफ्फरपुर रेल एसपी अशोक कुमार सिंह, दरभंगा सिटी एसपी अशोक प्रसाद और समस्तीपुर रेल डीएसपी नवीन कुमार मिश्रा के साथ बैठक कर जांच में अब तक की प्रगति की समीक्षा की.
यह भी पढ़ें- Darbhanga Parcel Blast: CCTV फुटेज में दिखा एक और संदिग्ध, वीडियो की जांच जारी
NIA की टीम ने किया घटनास्थल का मुआयना
बैठक के बाद टीम दरभंगा रेलवे स्टेशन पहुंची और प्लेटफार्म नंबर 1 पर घटनास्थल का मुआयना किया. टीम ने जांच के क्रम में पार्सल घर को बाहर से देखा. इसके अलावा टीम प्लेटफार्म नंबर 2 और 4 पर उस जगह गई जहां ट्रेन से पार्सल उतारकर कुछ देर के लिए रखा गया था. टीम स्टेशन पर बने एस्केलेटर पर सवार होकर नीचे तक आई और उन स्थानों का मुआयना किया जहां सीसीटीवी फुटेज में विस्फोट के दिन एक संदिग्ध मंडराता दिखा है. हालांकि एनआईए के अधिकारियों ने जांच के संबंध में मीडिया को कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.
पार्सल के बंडल हुआ था धमाका
गौरतलब है कि 17 जून को दरभंगा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर कपड़े के एक पार्सल के बंडल में विस्फोट हुआ था. यह पार्सल सिकंदराबाद-दरभंगा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन से दरभंगा के किसी मो. सूफियान नामक व्यक्ति के लिए बुक किया गया था. कुलियों ने इसे प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर आई ट्रेन से उतारकर प्लेटफार्म नंबर 1 पर लाकर जैसे ही पटका उसमें विस्फोट हो गया.
धमाका होते ही अफरा तफरी मच गई थी. पार्सल में लिखा नाम, पता और मोबाइल नंबर छानबीन में फर्जी निकला था. बाद में इस घटना की जांच जीआरपी, बिहार एटीएस, तेलंगाना एटीएस और यूपी एटीएस ने शुरू की. गुरुवार को इस मामले की जांच की जिम्मेवारी एनआईए को सौंप दी गई. एनआईए ने लखनऊ में इसको लेकर एफआईआर दर्ज की और उसके बाद जांच के लिए शुक्रवार को दरभंगा पहुंची.
यह भी पढ़ें- Darbhanga Parcel Blast: UP ATS ने पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार