दरभंगा: कोरोना महामारी के कारण 9 महीने के अंतराल के बाद दरभंगा नगर निगम की बोर्ड की बैठक की गई. जिसमें पार्षदों ने शहर की सफाई व्यवस्था, सड़कों और नालों पर अतिक्रमण की समस्या को जोर-शोर से उठाया गया. साथ ही इस बैठक में नगर निगम के बजट को औपचारिक तौर पर मंजूरी दी गई. जिसे पहले वर्चुअल मोड में पारित किया गया था. बैठक में नगर निगम के 48 में से 46 वार्डों के पार्षद मौजूद थे.
कोरोना काल में पहली बैठक
दरभंगा नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा ने कहा कि दरभंगा नगर निगम में कार्यभार संभालने के बाद ये उनकी पहली बोर्ड की बैठक है. इसमें पार्षदों ने सड़क, नाला, सफाई और अतिक्रमण से संबंधित समस्याएं उठाई हैं. उन्होंने कहा कि बैठक में नगर निगम के बजट को औपचारिक मंजूरी दी गई है.
नालो से हटेगी अतिक्रमण
उन्होंने कहा कि अतिक्रमण की समस्या पर जल्द कार्रवाई करने के लिए बोर्ड की बैठक में स्वीकृति मिली है. वे इसके लिए जल्द ही एक टीम बनाएंगे. जिसमें प्रशासन और पुलिस के साथ मिलकर शहर के नालों पर अतिक्रमण को हटाएगी, ताकि शहर में जलजमाव की समस्या को दूर किया जा सके.