दरभंगा: भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के तहत देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी के तहत सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने असम (Asam) के तेजपुर (Tejpur) से नई दिल्ली (New Delhi) के लिए एक साइकिल रैली निकाली है. इस साइकिल रैली को दरभंगा (Darbhanga) से सांसद गोपालजी ठाकुर (MP Gopalji Thakur) ने हरी झंडी दिखाकर नई दिल्ली के लिए रवाना किया.
ये भी पढ़ें:अमृत महोत्सव पर SSB ने निकाली साइकिल रैली, शहीदों को किया नमन
अमृत महोत्सव के तहत निकाली गई ये साइकिल रैली आगामी एक अक्टूबर को दिल्ली पहुंचेगी. जहां दो अक्टूबर को इसमें शामिल एसएसबी के अधिकारी और जवान महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
रैली को रवाना करने के मौके पर सांसद गोपाल जी ठाकुर ने बताया कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम पूरे देशभर में चल रहा है. उन्होंने कहा कि अमृत महोत्सव के तहत भारत सरकार ने सभी विभागों को कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया है.
सांसद गोपाल जी ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट को जन-जन तक पहुंचाने के लिए एसएसबी ने इस साइकिल रैली का आयोजन किया है. उन्होंने कहा कि मिथिला के लोगों की ओर से वे रैली में शामिल एसएसबी के लोगों को शुभकामनाएं देते हैं.
गौरतलब है कि अमृत महोत्सव के तहत एसएसबी की यह साइकिल रैली असम के तेजपुर से 25 अगस्त को चली थी. जो 9 सितंबर को दरभंगा पहुंची. जहां इस रैली का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. जिसके बाद सांसद गोपालजी ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर इस रैली को नई दिल्ली के लिये रवाना किया. यह रैली 2463 किलोमीटर की दूरी तय कर एक अक्टूबर को नई दिल्ली पहुंचेगी.
बताते चलें कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में पूरे देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. यह उत्सव पूरे साल चलेगा. यह काम भारत सरकार के संस्कृति विभाग के माध्यम से किया जा रहा है. बिहार में भी कला संस्कृति विभाग का नोडल विभाग इस कार्य के लिए नामित है. इसी कड़ी में कला संस्कृति विभाग के मंत्री आलोक रंजन (Minister Alok Ranjan) ने एक वेब पोर्टल का उद्घाटन किया है.
ये भी पढ़ें:आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव का आयोजन, ITBP के जवानों ने निकाली साइकिल रैली