दरभंगा: हायाघाट विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्रनाथ सिंह उर्फ चिंटू को अज्ञात हमलावरों ने देर रात गोली मार दी. घायल अवस्था में उन्हें दरभंगा के डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
बताया जाता है कि निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्रनाथ सिंह उर्फ चिंटू जब एक सभा को संबोधित कर अपने गांव लौट रहे थे इस दौरान बहेड़ी थाना क्षेत्र में कोठरी के पास अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और मौके से फरार हो गया. जिसके बाद उन्हें डीएमसीएच में भर्ती कराया गया. फिलहाल उनकी स्थिति गंभीर हैं.
निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र नाथ सिंह को गोली मारी
- हायाघाट सीट से प्रत्याशी हैं रविन्द्र नाथ सिंह
- घायल अवस्था में इलाज के लिये डीएमसीएच में भर्ती करवाया गया
- निर्दलीय उम्मीदवार रविन्द्रनाथ सिंह उर्फ चिंटू सिंह हुए जख्मी
- चुनाव प्रचार खत्म कर देर रात अपने गांव लौट रहे थे
- कोठरी के पास अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी