ETV Bharat / state

दरभंगा डीएम ने कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण, होम आइसोलेशन वालों पर नजर रखने के निर्देश - darbhanga news

दरभंगा में कोरोना संक्रमित मरीजों की निगरानी और अनुश्रवण के लिए डीएमसीएच में बने कंट्रोल रूम का निरीक्षण जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन द्वारा किया गया. इस दौरान डीएम ने पदाधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए.

covid control room in darbhanga
covid control room in darbhanga
author img

By

Published : May 14, 2021, 9:15 PM IST

दरभंगा: डीएमसीएच में बने कंट्रोल रूम का डीएम ने निरीक्षण किया. इस अवसर पर उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. वहीं उन्होंने कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों व कर्मियों को होम आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना पॉजिटिव लोगों से दूरभाष के माध्यम से उनकी स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में निरंतर जानकारी लेने का निर्देश दिया.

यह भी पढ़ें- बिहार में कोरोना की दूसरी लहर में युवा हो रहे ज्यादा प्रभावित, जानें क्या हैं कारण

डीएम ने की अपील
डीएम ने जिलावासियों से हेल्पलाइन नंबर का इस्तेमाल करने की अपील की. जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष का टोल फ्री एवं हंटिंग लाइन नंबर इस प्रकार से है. टोल फ्री नंबर है- 1800 345 6610

वहीं हंटिंग लाइन नम्बर ये हैं-

1.06272254010
2.06272254011
3.06272254013
4.06272254014
5.06272254015
6.06272254016
7.06272254017
8.06272254018
9.06272254019
10.06272254022

की जा रही मदद
वहीं जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि अगर आप लोगों को स्वास्थ संबंधित समस्या हो तो, इन नंबरों पर चिकित्सीय परामर्श, जांच की सुविधाओं की जानकारी, कोविड केयर सेंटर, डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर, कोविड अस्पतालों में इलाज एवं बेड से संबंधित जानकारी, बीमार/ लाचार /वृद्ध/ गर्भवती महिलाओं के लिए घर में जांच की व्यवस्था एवं अस्पताल में भर्ती होने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

दरभंगा: डीएमसीएच में बने कंट्रोल रूम का डीएम ने निरीक्षण किया. इस अवसर पर उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. वहीं उन्होंने कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों व कर्मियों को होम आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना पॉजिटिव लोगों से दूरभाष के माध्यम से उनकी स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में निरंतर जानकारी लेने का निर्देश दिया.

यह भी पढ़ें- बिहार में कोरोना की दूसरी लहर में युवा हो रहे ज्यादा प्रभावित, जानें क्या हैं कारण

डीएम ने की अपील
डीएम ने जिलावासियों से हेल्पलाइन नंबर का इस्तेमाल करने की अपील की. जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष का टोल फ्री एवं हंटिंग लाइन नंबर इस प्रकार से है. टोल फ्री नंबर है- 1800 345 6610

वहीं हंटिंग लाइन नम्बर ये हैं-

1.06272254010
2.06272254011
3.06272254013
4.06272254014
5.06272254015
6.06272254016
7.06272254017
8.06272254018
9.06272254019
10.06272254022

की जा रही मदद
वहीं जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि अगर आप लोगों को स्वास्थ संबंधित समस्या हो तो, इन नंबरों पर चिकित्सीय परामर्श, जांच की सुविधाओं की जानकारी, कोविड केयर सेंटर, डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर, कोविड अस्पतालों में इलाज एवं बेड से संबंधित जानकारी, बीमार/ लाचार /वृद्ध/ गर्भवती महिलाओं के लिए घर में जांच की व्यवस्था एवं अस्पताल में भर्ती होने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.