दरभंगा: जिले में एनडीए को मिली बड़ी सफलता के बाद भाजपा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने आवास पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार विधानसभा में एनडीए की जीत केंद्र एवं प्रदेश नेतृत्व के साथ-साथ कार्यकर्ताओं और यहां की जनता की भी जीत है.
उन्होंने कहा कि बहुत जल्द दरभंगा में बचे हुए कार्य को पूरा कर लिया जाएगा. साथ ही सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि शहरवासियों को बहुत जल्द गैस पाईप लाइन की सौगात मिलने जा रही है. जिसकी स्वीकृति पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मिल गई है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रखेंगे एम्स का आधारशिला
वहीं सांसद गोपाल जी ठाकुर ने केंद्र के द्वारा दी गई योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि वर्षों से इंतजार के बाद अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का आधारशिला प्रधानमंत्री ने रखा. जिससे करोड़ों मिथिलावासी का वर्षों का सपना साकार हुआ. उसी का परिणाम है कि बिहार विधानसभा चुनाव में ऐसा परिणाम देखने को मिला. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि बहुत जल्द प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा दरभंगा एम्स की आधारशिला रखी जायेगी.
भाजपा के सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि दरभंगा शहर के लोगों को हर रोज जाम का सामना करना पड़ता है. जिसको लेकर शहर में 8 रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण बहुत जल्द शुरू होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज एन्ड हॉस्पिटल के परिसर स्थित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनकर तैयार है. जिसमें दरभंगा सहित आसपास के जिले के मरीजों को आधुनिक स्वास्थ्य सेवा बहुत जल्द मिलेगी.