दरभंगाः बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन (Darbhanga Railway Station) पर गत 17 जून को पार्सल ब्लास्ट (Darbhanga Parcel Blast) मामले की जांच में एक नया मोड़ आया है. जांच एजेंसियों के रडार पर चढ़े मो. सूफियान (Md. Sufyan) का कश्मीर के जेल में बंद जावेद से कनेक्शन पता चला है. जावेद और सूफियान साथी बताया जा रहा है. सूत्रों की मानें तो अब एटीएस की टीम जावेद से जल्द पूछताछ कर सकती है.
इसे भी पढ़ेंः Darbhanga Parcel Blast: CCTV खोलेगा राज, वीडियो में दिख रहे चार लोग कौन हैं?
जावेद से की जाएगी पूछताछ
पार्सल ब्लास्ट केस की जांच में चार राज्यों की पुलिस के साथ खुफियां एजेंसियां जुटी हुई है. वहीं सूफियान और जावेद का कनेक्शन आने के बाद पुलिस और जांच एजेंसियां और चौकन्ना हो गई है. खबर है कि जल्द ही एटीएस की टीम कश्मीर रवाना होगी, और वहां के जेल में बंद जावेद से सूफियान के बारे में पूछताछ करेगी.
कौन है जावेद?
आतंकी संगठनों को हथियार सप्लाई के मामले में मो. जावेद को बिहार एटीएस ने छपरा जिले के मरहौरा थाना क्षेत्र स्थित बहुआरा गांव से गिरफ्तार किया था. इसके बाद एनआईए ने पटना के स्पेशल कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट ने जावेद को 6 दिनों के लिए ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया. कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद एनआईए ने जावेद को जम्मू पुलिस के हवाले कर दिया. जावेद अभी कश्मीर के जेल में बंद है.
इसे भी पढ़ेंः दरभंगा स्टेशन पर सिकंदराबाद से ट्रेन से आए पार्सल में धमाका, मची अफरा-तफरी
4 राज्यों की पुलिस अलर्ट
ब्लास्ट मामले में एक के बाद एक कड़ियां मिलने के बाद 4 राज्यों की पुलिस के साथ खुफिया एजेंसियां जांच कर रही है. झारखंड के चतरा के कनेक्शन मिलने के बाद झारखंड एटीएस, हैदराबाद एटीएस, पार्सल में यूपी के शामली का नंबर मिलने के बाद यूपी एटीएस सहित इन राज्यों की पुलिस अलर्ट मोड में है. इस मामले का तार विदेश से भी जुड़े होने की बात सामने आ रही है.
दरभंगा ब्लास्ट में 4 संदिग्ध?
दरभंगा ब्लास्ट मामले में चार संदिग्धों के शामिल होने की बात सामने आ रही है. इनमें से दो भारत के हैं, जबकि दो दूसरे देश के हैं. कनेक्शन मिलने के बाद देश के कई राज्यों में तो इस मामले की जांच की ही जा रही है, जरुरत पड़ने पर विदेशों में भी एटीएस की टीम जाकर मामले की पड़ताल करेगी.
बिहार में आतंकियों का स्लीपर सेल?
दरभंगा ब्लास्ट की कड़ियां लगातार लंबी होने के कारण कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. सवाल ये कि क्या बिहार में आतंकवादियों का स्लीपर सेल मौजूद है? क्या नेपाल और बंगाल की सीमा से लगने वाले सीमावर्ती राज्य आतंकवादियों के लिए सेफ जोन बन गया है? यह सवाल महत्वपूर्ण इसलिए भी हो जाता है क्योंकि हाल ही में यहां कई संदिग्ध घटनाएं हुई हैं.
पढ़ें: दरभंगा ब्लास्ट: झारखंड के चतरा से भी जुड़े तार, सुरक्षा एजेंसियों को है इसकी तलाश
पढ़ें: Darbhanga Blast Update: हैदराबाद पहुंची दरभंगा ब्लास्ट की जांच की आंच, आज पहुंचेंगे रेल DSP
पढ़ें: Darbhanga Blast: इंडियन मुजाहिदीन का गढ़ रहा है दरभंगा, ब्लास्ट से उठ रहे कई सवाल
पढ़ें: Darbhanga Blast: तमिलनाडु एटीएस ने कंसाइनमेंट भेजने वाले का बनवाया स्केच