दरभंगा: जिले में अपराधियों का बेखौफ तांडव लगातार जारी है. ताजा मामला जिले के लहेरियासराय थाना इलाके के बेता चौक का है, जहां अपराधियों ने एक मेडिकल स्टोर के मालिक की दुकान में दिनदहाड़े घुसकर चाकू गोदकर घायल कर दिया. इस धटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल दोनों भाई को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया.
मौके से फरार हुए आपराधी
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ठाकुर मेडिकल स्टोर के मालिक अनिल कुमार ठाकुर का उनके दुकान के पीछे रह रहे प्रफुल्ल कुमार झा के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. जिसके बाद कुछ अपराधी उनके दुकान पर पहुंचे और कैश काउंटर पर बैठे अनिल कुमार ठाकुर को चाकू मार दिया. अपने भाई को चाकू गोदता देख नवीन कुमार ठाकुर ने अपराधी को रोकना चाहा, लेकिन अपराधियों ने नवीन कुमार ठाकुर पर भी हमला कर आराम से चलते बने.
दवा व्यवसायी संघ ने जताया विरोध
वहीं , इस धटना की खबर जैसे ही दवा व्यवसायी संघ के महासचिव धीरेंद्र कुमार चौधरी को लगी तो उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिनदहाड़े चाकू मारकर अपराधी फरार हो जाता है और पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है.उन्होंने कहा कि हम इस धटना की धोर निंदा करते हैं. अगर 24 घंटों के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो संभव हो कि इस धटना के विरोध में कल दरभंगा के सारे दवा दुकान को बंद रखा जाए.
पुलिस कर रही मामले की छानबीन
इस मामले पर सदर डीएसपी अनोज कुमार ने कहा कि बेता चौक पर चाकूबाजी की घटना हुई है. जिसमें दो लोग घायल हुए हैं, धायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर अपरधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.