दरभंगाः बिहार के दरभंगा जिले में सोमवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए. दुर्घटना के बाद आस-पास के लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल भेजा, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दो युवकों ने दम तोड़ दिया. वहीं एक युवक की स्थिति को नाजुक देखते हुए पीएमसीएच रेफर किया गया है. इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है.
ये भी पढ़ेंः Darbhanga Road Accident: बाजार से लौट रहे पति-पत्नी को बस ने कुचला, मौके पर ही पति की मौत
सड़क हादसे में दो युवकों की मौतः मामला पतोर ओपी क्षेत्र में अशोक पेपर मिल से चिकनी सड़क के रमपुरा गांव के निकट का है. जहां रमपुरा व आस-पास के टोला के सात लोग मॉर्निंग वॉक कर घर लौट रहे थे, उसी दौरान एक बेकाबू पिकअप वैन चालक सात युवकों को रौंदते हुए निकल गया. जिसमें दो युवको की मौत हो गई, जबकि पांच युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गए हैं. मृतक की पहचान पतोर थाना क्षेत्र रमपुरा निवासी नीतीश मुखिया और सतीश मुखिया के रूप में हुई है.
अनियंत्रित पिकअप ने लड़कों को रौंदाः दोनों मृतक आपस में भाई बताए जा रहे हैं. जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी युवक सुभाष मुखिया के पुत्र राजू मुखिया की स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है. वही मौके पर मौजूद अब्दुल कादिर ने कहा कि यह सड़क अशोक पेपर मिल से लेकर चिकनी तक जाती है. यह रोड काफी व्यस्ततम सड़कों में से है. सुबह के 3 से 4 बजे के करीब लड़के लोग दौड़ने के लिए आए हुए थे, कारीबाबा चौक से करीब 100 मीटर आगे एक अनियंत्रित पिकअप सभी लड़कों को रौंदते हुए भाग गया.
"पांच लड़के बुरी तरह से घायल हो गए और दो लड़के की मौत हो गई है. एक बच्चे को पटना रेफर किया गया है बाकी चार घायल लोगों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है"- अब्दुल कादिर, स्थानीय
मामले की जांच में जुटी पुलिसः वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पतोर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है. दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है. घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा है.