दरभंगा : बिहार के दरभंगा में एक युवक की मौत डीएमडीएच में इलाज के दौरान हो गई. युवक की पहचान अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र के रहने वाले 20 वर्षीय विकास यादव के रूप में हुई है. मृतक के परिजन ने युवक की पत्नी पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है. परिजन का आरोप है कि दिल्ली में रहने के दौरान 6 महीना पहले विकास ने दूसरे धर्म की एक लड़की से शादी की थी, लेकिन दिल्ली से दरभंगा लौटते ही लड़की का मन बदल गया था.
ये भी पढ़ें : दरभंगा: बगीचे में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
दोनों ने दिल्ली में की थी कोर्ट मैरिज : विकास के परिजनों के अनुसार दिल्ली से लौटने के बाद विकास और उसकी पत्नी में कई दिनों से विवाद चल रहा था. इसी बीच पत्नी के बुलाने पर गुरुवार की सुबह विकास अपने ससुराल लहेरियासराय थाना क्षेत्र के पंडासराय गया था और कुछ देर बाद ही उसके ससुराल से मौत की खबर आई है. वहीं मृतक विकास के दादा रामस्वार्थ यादव ने कहा कि करीब 6 महीने पहले हमारे पोता ने दूसरे धर्म की एक लड़की से कोर्ट मैरिज की थी.
" लड़की दूसरे धर्म की थी. इस वजह से हिंदू का रहन सहन खान-पान पसंद नहीं आ रहा था. जिस कारण वह अपने मायके पंडासराय में ही रहा करती थी. इसी को लेकर विवाद चल रहा था. लड़का से वह अलग रहने का खर्च मांग रही थी. जबकि लड़का इसको रखने के लिए तैयार था. वह मायका छोड़कर ससुराल में नहीं रहना चाहती थी." -रामस्वार्थ यादव, मृतक का दादा
पत्नी पर जहर देने का आरोप : मृतक के दादा ने बताया कि अभी दो दिन पहले पंचायत के मुखिया को इसने खर्चा नहीं देने की शिकायत की थी, लेकिन मुखिया के बुलाने पर वह पंचायत में नही आई. आज विकास को घर से बुलाकर जहर खिलाकर मार दी है. इस सम्बंध में बहादुरपुर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी आशीष राज ने बताया कि सूचना मिली है कि एक युवक ने सल्फास खा लिया है. उसे गंभीर स्थिति में इलाज ले लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है.
"जानकारी के अनुसार यह प्रेम प्रसंग का मामला है. लड़का पारिवारिक विवाद से परेशान चल रहा था. लड़की पक्ष का कहना है उसी क्रम में जहर खा लिया, जैसी जानकारी मिल रही है. अनुसंधान के बाद ही अग्रतर कार्रवाई की जाएगी." -आशीष राज, बहादुरपुर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी