ETV Bharat / state

Darbhanga Crime News: दुकानदार की हत्या, सिंहवाड़ा थाना से 300 मीटर की दूरी पर बगीचे में मिला शव - सिंहवाड़ा के बगीचे में युवक की लाश

दरभंगा के सिंहवाड़ा थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर एक बगीचे में युवक की लाश मिली है. बताया जाता है कि वह मंगलवार की रात दुकान बंद कर घर लौट रहा था. थाने के बगल में लाश मिलने से पुलिस की गश्ती टीम पर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है. पढ़ें, विस्तार से.

Darbhanga Crime
Darbhanga Crime
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 13, 2023, 5:33 PM IST

दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना के पीछे स्थित आम के बगीचे में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृत युवक की पहचान सिंघवारा नगर पंचायत वार्ड नंबर 7 के निवासी कृष्ण कुमार झा के 20 वर्षीय पुत्र सौरभ झा के रूप में हुई है. युवक के सिर एवं गर्दन पर धारदार हथियार से हमला किया गया था. थाने से कुछ ही दूरी पर युवक के शव मिलने से पुलिस की गश्ती पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः Darbhanga Crime : किराना व्यवसाई के कर्मचारी को बंदूक की नोंक पर लूटे कलेक्शन के 6 लाख 48 हजार रुपए

मजदूरों ने देखा शवः सिंहवाड़ा थाना के पीछे नर्सरी में काम करने जा रहे कुछ मजदूरों की नजर बगीचे में पड़ी लाश पर पड़ी. मचान के पास शव पड़ा था. लाश के बगल में ही उसकी बाइक एवं उससे थोड़ी दूरी पर बाइक की चाबी फेंकी हुई थी. मौके पर पहुंची सिंहवाड़ा पुलिस ने लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर नगर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि- 'जल्द ही मामले का उद्भेदन कर हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा'

दुकान बंद कर लौट रहा था: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कृष्ण कुमार झा एवं उसके पुत्र सौरभ कुमार झा सिंहवाड़ा स्थित बाबा बटेश्वर नाथ धाम परिसर में सिंगार की दुकान चलाते हैं. 12 सितंबर की देर शाम दुकान बंद कर सौरभ घर के लिए निकला था. देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा. घर के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन, सुबह तक कुछ पता नहीं चला. बाद में सिंहवाड़ा थाना के पीछे नर्सरी में काम करने जा रहे कुछ मजदूरों की नजर बगीचे में पड़ी लाश पर पड़ी.

पुलिस के लेट आने पर आक्रोशः बगीचे में लाश मिलने की सूचना इलाके में आग की तरह फैल गई. बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. घटनास्थल पर ग्रामीणों में पुलिस के रवैये को लेकर आक्रोश था. उनका कहना था कि थाने से थोड़ी ही दूरी पर लाश मिलने की सूचना दी गयी, फिर भी पुलिस देरी से पहुंची. घटना के बाद से आम लोगों में भय का माहौल बना हुआ है.

दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना के पीछे स्थित आम के बगीचे में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृत युवक की पहचान सिंघवारा नगर पंचायत वार्ड नंबर 7 के निवासी कृष्ण कुमार झा के 20 वर्षीय पुत्र सौरभ झा के रूप में हुई है. युवक के सिर एवं गर्दन पर धारदार हथियार से हमला किया गया था. थाने से कुछ ही दूरी पर युवक के शव मिलने से पुलिस की गश्ती पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः Darbhanga Crime : किराना व्यवसाई के कर्मचारी को बंदूक की नोंक पर लूटे कलेक्शन के 6 लाख 48 हजार रुपए

मजदूरों ने देखा शवः सिंहवाड़ा थाना के पीछे नर्सरी में काम करने जा रहे कुछ मजदूरों की नजर बगीचे में पड़ी लाश पर पड़ी. मचान के पास शव पड़ा था. लाश के बगल में ही उसकी बाइक एवं उससे थोड़ी दूरी पर बाइक की चाबी फेंकी हुई थी. मौके पर पहुंची सिंहवाड़ा पुलिस ने लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर नगर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि- 'जल्द ही मामले का उद्भेदन कर हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा'

दुकान बंद कर लौट रहा था: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कृष्ण कुमार झा एवं उसके पुत्र सौरभ कुमार झा सिंहवाड़ा स्थित बाबा बटेश्वर नाथ धाम परिसर में सिंगार की दुकान चलाते हैं. 12 सितंबर की देर शाम दुकान बंद कर सौरभ घर के लिए निकला था. देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा. घर के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन, सुबह तक कुछ पता नहीं चला. बाद में सिंहवाड़ा थाना के पीछे नर्सरी में काम करने जा रहे कुछ मजदूरों की नजर बगीचे में पड़ी लाश पर पड़ी.

पुलिस के लेट आने पर आक्रोशः बगीचे में लाश मिलने की सूचना इलाके में आग की तरह फैल गई. बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. घटनास्थल पर ग्रामीणों में पुलिस के रवैये को लेकर आक्रोश था. उनका कहना था कि थाने से थोड़ी ही दूरी पर लाश मिलने की सूचना दी गयी, फिर भी पुलिस देरी से पहुंची. घटना के बाद से आम लोगों में भय का माहौल बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.