दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बेलवागंज निवासी लापता प्रदीप साह के पुत्र विक्की कुमार मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस मामले में पुलिस ने स्कार्पियो चालक समेत उसकी निशानदेही पर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश ने पुलिस से पूछताछ में अपहरण के बाद हत्या कर शव को कोसी नदी में फेंकने की बात कबूल ली है. दरभंगा के सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने मामले का खुलासा किया है.
इसे भी पढ़े- Darbhanga News : ससुराल में युवक की संदिग्ध मौत, परिजन बोले- 'पत्नी ने मार डाला.. दूसरे धर्म की थी लड़की'
"14 अक्टूबर को विक्की की मां माला देवी द्वारा लहेरियासराय थाना में आवेदन दिया गया था. आवेदन में 11 अक्टूबर से ही विक्की के गायब होने का बात बताया गया था. आवेदन के आधार पर कांड दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया. अनुसंधान के क्रम में तकनिकी टीम की मदद भी ली गई. अनुसंधान में पता चला कि विक्की को उजले रंग के स्कोर्पियो गाड़ी से पहले हायाघाट ले जाया गया. फिर वहां से उसे सुपौल जिला ले जाया गया, जहां किसी नदी किनारे विक्की की हत्या कर लाश को फेंक देने की बात पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताई गई है." - अमित कुमार, एसडीपीओ, दरभंगा
हत्याकांड में शामिल गाड़ी जब्त: वहीं, सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि इस मामले में अपहृत के ही मुहल्ले बेलवागंज के दीपक पूर्वे के पुत्र संगीत कुमार उर्फ ब्लूटूथ के साथ साथ सुपौल जिले के प्रवेश कुमार एवं समस्तीपुर जिले के संजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही घटना में प्रयुक्त स्कोर्पियो BR07AG 5914 को भी जब्त कर लिया है. घटना में कुछ और लोग भी शामिल हो सकते हैं. साथ ही शव की बरामदगी के लिए गोताखोर की मदद ली जा रही है. वहीं उन्होंने कहा कि अपहरण कर हत्या किन कारण से हुई इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. इस विषय पर अनुसंधान पूर्ण होने के बाद खुलासा हो पाएगा.