दरभंगाः बिहार के दरभंगा में पत्नी की हत्या (Murder In Darbhanga) करने के बाद पति ने आत्महत्या कर ली. घटना जिले के बिरौल थाना के अरगा गांव की बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल से खून से रंगा कुदाल बरामद कर लिया है. इधर, घटना के बाद से गांव में सनसनी फैल गई है.
यह भी पढ़ेंः Bihar Crime: मोतिहारी में जेल से आए युवक की हत्या, पहले चाकू गोदकर जख्मी किया फिर मार दी गोली
पति का मानसिक स्थिति खराब थाः घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 55 वर्षीय कुसुम लाल मंडल अपनी पत्नी 50 वर्षीय पत्नी विमला देवी के साथ अगरा स्थित अपने आवास पर रहते थे. कुछ दिन पहले कुसुम लाल मंडल को पेरेलिसिस का अटैक आया था, जिसके बाद उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती थी. मंगलवार को किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ था, जिसपर कुसुम लाल मंडल ने कुदाल से वार कर पत्नी की हत्या कर दी. जिसके बाद वह खुद आत्महत्या कर ली.
FSL की टीम कर रही जांचः मृतक कुसुम लाल मंडल के दो पुत्र हैं. बड़ा बेटा धर्मेंद्र कुमार सीतामढ़ी में बिहार पुलिस के कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है. छोटा बेटा रविन्द्र कुमार समस्तीपुर में रहकर पढ़ाई करता है. सूचना मिलने के बाद दोनों बेटे घर पहुच चुके हैं. दरभंगा पुलिस ने इस मामले के सफल उद्भेदन के लिए मुजफ्फरपुर से FSL की टीम को बुलाई है. घटनास्थल पर पहुंचे बिरौल के डीएसपी मनीषचंद्र चौधरी ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है.
"बिरौल के अरगा गांव में कुसुम लाल मंडल नाम के व्यक्ति ने कुदाल से काटकर पहले अपने पत्नी की हत्या कर दी है. उसके बाद उसने खुद आत्महत्या कर ली है. इस मामले एफएसएल की टीम को मुजफ्फरपुर से बुलायी गयी है. फिलहाल गांव के लोगों ने बताया कि कुसुम लाल मंडल कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. एफएसएल की जांच रिपोर्ट आने पर ही स्थिति कुछ स्पस्ट हो पाएगी." -मनीषचंद्र चौधरी, डीएसपी, बिरौल