दरभंगा: बिहार के दरभंगा में पुलिस ने 72 घंटे के अंदर हत्या का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त दबिया को भी बरामद किया है. मामला 13 सितंबर का है. जहां पुलिस को आम के बागीचे में युवक का शव मिला था.परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक के पास 3300 रुपया बकाया था. मृतक युवक उससे मांगने गया था. तभी आरोपी युवक ने उसकी दबिया मारकर हत्या कर दी थी.
ये भी पढ़ें: Darbhanga Crime: नशा करने के विवाद में ट्रैक्टर चालक की हुई हत्या, गिरफ्तार तीन आरोपी से पूछताछ में खुलासा
दरभंगा में हत्यारोपी युवक गिरफ्तार: घटना के संबंध में जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शव मिलने के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एक टीम का गठन किया गया. जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर नेतृत्व में टीम गठित कर तकनिकी अनुसंधान के आधार पर इस कांड में संलिप्त अभियुक्त ऋषिकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दबिया को बरामद किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त कार्रवाई की जा रही है. इस कांड में संलिप्त अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.
"एफएसएल मुजफ्फरपुर के टीम भी घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. घटना का मुख्य कारण वादी का 3300 रुपया अभियुक्त के पास बकाया था. जिसे वादी का लड़का (मृतक) मांगने के लिए अभियुक्त के पास गया था. इसी क्रम में दबिया से मारकर हत्या कर कर दी गई."-सागर कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक दरभंगा
आम के बागीचे में मिला शव: घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के रामपुरा स्थित आम के बगीचा में 13 सितंबर को एक अज्ञात शव मिला था. शव मिलने के बाद थानाध्यक्ष अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर शव की पहचान कराते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया. शव की पहचान सिंहवाड़ा वार्ड नंबर 7 के निवासी कृष्णकांत झा का पुत्र सौरभ कुमार के रूप में की गयी. जिसके बाद मृतक के पिता कृष्णकांत झा के आवेदन के आधार पर नामजद अभियुक्त ऋषिकेश कुमार प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई.