ETV Bharat / state

दरभंगा में कार ने 11 साल की स्कूली बच्ची को रौंदा, हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 12, 2024, 12:47 PM IST

Updated : Jan 12, 2024, 2:38 PM IST

Darbhanga Road Accident: दरभंगा में सड़क हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा कि तेज रफ्तार स्कार्पियो ने छात्रा को ठोकर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

दरभंगा में मौत
दरभंगा में मौत

दरभंगा: बिहार में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिसके कारण सड़क हादसों के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ताजा मामला बिहार के दरभंगा जिले से सामने आ रहा है. जहां सड़क हादसे में एक 11 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई है.

हादसे में छात्रा की मौके पर मौत: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के बिरौल थाना क्षेत्र के सिसौनी मोड़ पर दरभंगा-कुशेश्वर स्थान पथ पर तेज रफ्तार से जा रही स्कार्पियो ने छात्रा को ठोकर मार दी और मौके से फरार हो गया. इस हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Road Accident In Darbhanga
दरभंगा में तेज रफ्तार कार ने छात्रा को मारी टक्कर

आक्रोशितों ने मुख्य सड़क को किया जाम: वहीं, घटना के बाद वहां मौजूद ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर मुख्य सड़क को जाम कर दिया औक जमकर हंगामा करने लगे. इसके कारण घंटों तक यातायात बाधित रही. वहीं, इस बात की सूचना मिलते ही बिरौल अंचलाधिकारी सहित थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बूझकर शांत कराया. साथ ही यातायात को बहाल किया.

स्कार्पियो ने मार दी ठोकर: बताया जा रहा कि सिसौनी गांव की तीसरी कक्षा की 11 वर्षीय मनीषा कुमारी अपने घर से स्कूल जाने के लिए जैसे ही सड़क पार कर रही थी. उसी वक्त तेज रफ्तार से आ रही स्कार्पियो ने उसे ठोकर मार दी, जिससे उक्त छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर इस घटना की सूचना प्रशासन को दी.

"सड़क हादसे के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने दरभंगा-कुशेश्वर स्थान मुख्य पथ को जाम कर जमकर हंगामा करने लगे. जैसे ही इस की जानकारी हम लोगों को लगी हम लोग मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बूझकर यातायात सुचारु कराया. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही अज्ञात स्कॉर्पियो गाड़ी की पहचान के लिए कार्रवाई की जा रही है." - सत्य प्रकाश झा, बिरौल थाना अध्यक्ष, दरभंगा

इसे भी पढ़े- हाजीपुर में बेकाबू स्कॉर्पियो ने 5 को रौंदा, ग्रामीणों ने किया आग के हवाले

दरभंगा: बिहार में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिसके कारण सड़क हादसों के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ताजा मामला बिहार के दरभंगा जिले से सामने आ रहा है. जहां सड़क हादसे में एक 11 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई है.

हादसे में छात्रा की मौके पर मौत: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के बिरौल थाना क्षेत्र के सिसौनी मोड़ पर दरभंगा-कुशेश्वर स्थान पथ पर तेज रफ्तार से जा रही स्कार्पियो ने छात्रा को ठोकर मार दी और मौके से फरार हो गया. इस हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Road Accident In Darbhanga
दरभंगा में तेज रफ्तार कार ने छात्रा को मारी टक्कर

आक्रोशितों ने मुख्य सड़क को किया जाम: वहीं, घटना के बाद वहां मौजूद ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर मुख्य सड़क को जाम कर दिया औक जमकर हंगामा करने लगे. इसके कारण घंटों तक यातायात बाधित रही. वहीं, इस बात की सूचना मिलते ही बिरौल अंचलाधिकारी सहित थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बूझकर शांत कराया. साथ ही यातायात को बहाल किया.

स्कार्पियो ने मार दी ठोकर: बताया जा रहा कि सिसौनी गांव की तीसरी कक्षा की 11 वर्षीय मनीषा कुमारी अपने घर से स्कूल जाने के लिए जैसे ही सड़क पार कर रही थी. उसी वक्त तेज रफ्तार से आ रही स्कार्पियो ने उसे ठोकर मार दी, जिससे उक्त छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर इस घटना की सूचना प्रशासन को दी.

"सड़क हादसे के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने दरभंगा-कुशेश्वर स्थान मुख्य पथ को जाम कर जमकर हंगामा करने लगे. जैसे ही इस की जानकारी हम लोगों को लगी हम लोग मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बूझकर यातायात सुचारु कराया. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही अज्ञात स्कॉर्पियो गाड़ी की पहचान के लिए कार्रवाई की जा रही है." - सत्य प्रकाश झा, बिरौल थाना अध्यक्ष, दरभंगा

इसे भी पढ़े- हाजीपुर में बेकाबू स्कॉर्पियो ने 5 को रौंदा, ग्रामीणों ने किया आग के हवाले

Last Updated : Jan 12, 2024, 2:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.