दरभंगा: जिले में अपराधियों का तांडव जारी है. पुलिस प्रशासन इस पर नकेल कसने में लगातार नाकामयाब साबित हो रही है. ताजा मामला बहादुरपुर थाना के सैदनगर स्थित मछली बाजार का है, जहां अपराधियों ने विभा इलेक्ट्रिक दुकान के मालिक राजू ठाकुर पर रंगदारी को लेकर गुरुवार की सुबह गोली चला दी.
पढ़ें- Bhojpur Firing: बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर गरजी बंदूकें, फायरिंग में एक की मौत.. कई लोग जख्मी
दरभंगा में व्यवसायी पर जानलेवा हमला: हालांकि दुकानदार ने अपनी सूझबूझ का परिचय दिया और किसी तरह से अपनी जान बचाई. गोलीबारी के दौरान व्यवसायी मौके से भाग निकले, जिससे वह बाल बाल बच गए. वहीं सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौके से एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
रंगदारी नहीं देने पर की गई फायरिंग: वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद बहादुरपुर थाना की पुलिस अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने हंगामा को शांत कर यातायात को बहाल करवाया. वहीं स्थानीय लोगों की मांग है कि शीघ्र अपराधी को गिरफ्तार किया जाय. वहीं पीड़ित व्यवसायी राजू कुमार ने बताया कि वे लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बेंता चौक में दुकान चलाते हैं. उनसे सैदनगर निवासी प्रमोद दास लगातार रंगदारी की मांग किया करता था.
"आज सुबह भी मुझेसे रंगदारी मांगी गई थी. जब मैंने उसे पैसे देने से इनकार किया तो उसने फायरिंग कर दी. गोली चलने की आवाज सुनकर आस पास के लोग दौड़े तो आरोपी अपनी बाइक से भाग गया. स्थानीय लोगो के सहयोग से काफी दूर तक पीछा भी किया गया, लेकिन नहीं पकड़ा जा सका."- राजू कुमार, पीड़ित व्यवसायी
आक्रोशितों ने किया सड़क जाम: घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह राजू ठाकुर अपने दुकान के पास अपने एक मित्र शंभू पंजियार के साथ खड़े होकर बात कर रहे थे. उसी समय बाइक पर सवार एक व्यक्ति गोली चलाते हुए फरार हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने लहेरियासराय-समस्तीपुर मुख्य मार्ग को जाम कर हंगामा किया.
स्थानीय लोगों से सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंचे हैं. घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस और दो खोखा बरामद किया गया है. स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया था और अपराधी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. सभी को समझाकर सड़क जाम खत्म करा दिया गया है.- प्रतिमा कुमारी,ASI, बहादुरपुर थाना