ETV Bharat / state

दरभंगा में चार माह बाद कब्र से निकाला गया शव, महिला को जहर देकर हत्या का आरोप - दरभंगा में महिला की हत्या

बिहार के दरभंगा में महिला की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. कोर्ट के आदेश पर 4 माह बाद कब्र से महिला की लाश निकाली गई. पढ़ें पूरी खबर.

दरभंगा में कब्र से शव निकाला
दरभंगा में कब्र से शव निकाला
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 17, 2024, 9:19 PM IST

दरभंगाः बिहार के दरभंगा में चार माह के बाद कब्र से महिला का शव निकाला गया. दरअसल, मामला बड़गांव ओपी थाना क्षेत्र के आहिसडी गांव का है. कोर्ट के आदेश के बाद मजिस्ट्रेट की तैनाती में जेसीबी से खुदाई कर शव को निकाला गया. मृतका के भाई ने बड़गांव ओपी थाना में आवेदन देकर जहर खिलाकर हत्या कर देने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. न्यायालय के आदेश के बाद आज कब्र से शव को निकाला गया.

दरभंगा में कब्र से शव निकालाः सितंबर 2023 में रोजी परवीन की मौत हो गई थी. ससुराल वालों ने मायके वाले को बिना सूचना दिए शव को दफना दिया था. इसके बाद दूसरे राज्य में रह रहे उसके भाई को इस बात की जानकारी मिली तो उसने पति सहित 5 आरोपी पर हत्या का मामला थाने में दर्ज कराया था. आवेदन के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और मृतका के पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार होने के बाद आरोपी ने कबूल किया था कि जहर देकर महिला की हत्या की गई.

सीओ की मौजदूगी में निकाला शवः बुधवार को सीओ और मजिस्ट्रेट और बड़गांव ओपी पुलिस की मौजूदगी में कब्र को जेसीबी से खोदकर शव को बाहर निकाला गया. मौजूद मजिस्ट्रेट की निगरानी में शव को जांच के लिए डीएमसीएच भेजा गया है. इधर, शव निकलने की सूचना मिलने के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. इस दौरान बड़गांव ओपी प्रभारी कल्पना कुमारी भी मौजूद रही.

"न्यायालय के आदेश पर शव को कब्र से बाहर निकाला गया है. सभी कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए उसे डीएमसीएच भेज दिया गया है. अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है." - कल्पना कुमारी, बड़गांव ओपी प्रभारी

यह भी पढ़ेंः मधुबनी में BPSC शिक्षिका ने की आत्‍महत्‍या, कमरे से मिला शव

दरभंगाः बिहार के दरभंगा में चार माह के बाद कब्र से महिला का शव निकाला गया. दरअसल, मामला बड़गांव ओपी थाना क्षेत्र के आहिसडी गांव का है. कोर्ट के आदेश के बाद मजिस्ट्रेट की तैनाती में जेसीबी से खुदाई कर शव को निकाला गया. मृतका के भाई ने बड़गांव ओपी थाना में आवेदन देकर जहर खिलाकर हत्या कर देने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. न्यायालय के आदेश के बाद आज कब्र से शव को निकाला गया.

दरभंगा में कब्र से शव निकालाः सितंबर 2023 में रोजी परवीन की मौत हो गई थी. ससुराल वालों ने मायके वाले को बिना सूचना दिए शव को दफना दिया था. इसके बाद दूसरे राज्य में रह रहे उसके भाई को इस बात की जानकारी मिली तो उसने पति सहित 5 आरोपी पर हत्या का मामला थाने में दर्ज कराया था. आवेदन के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और मृतका के पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार होने के बाद आरोपी ने कबूल किया था कि जहर देकर महिला की हत्या की गई.

सीओ की मौजदूगी में निकाला शवः बुधवार को सीओ और मजिस्ट्रेट और बड़गांव ओपी पुलिस की मौजूदगी में कब्र को जेसीबी से खोदकर शव को बाहर निकाला गया. मौजूद मजिस्ट्रेट की निगरानी में शव को जांच के लिए डीएमसीएच भेजा गया है. इधर, शव निकलने की सूचना मिलने के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. इस दौरान बड़गांव ओपी प्रभारी कल्पना कुमारी भी मौजूद रही.

"न्यायालय के आदेश पर शव को कब्र से बाहर निकाला गया है. सभी कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए उसे डीएमसीएच भेज दिया गया है. अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है." - कल्पना कुमारी, बड़गांव ओपी प्रभारी

यह भी पढ़ेंः मधुबनी में BPSC शिक्षिका ने की आत्‍महत्‍या, कमरे से मिला शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.