दरभंगा: मुहर्रम के दिन बिहार के दरभंगा में दो गुटों में हिंसक झड़प के बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण हो गई. हालांकि अब हालात पूरी तरह से नियंत्रण में है. इस बीच झड़प में घायल शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत की खबर से उसके घर में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें: Darbhanga News: दरभंगा में एक बार फिर आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश, पुलिस कर रही है कैंप
एसडीपीओ ने की मौत की पुष्टि: दरभंगा के सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि एक ही समुदाय के लोगों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. जिसमे ठक्कन अंसारी नाम का व्यक्ति घायल हो गया था. जिसकी इलाज के क्रम में पटना में मौत हो गई है.
"झड़प में घायल व्यक्ति की मौत हो गई है. इस मामले में अभी तक किसी पक्ष से कोई शिकायत पुलिस को नहीं मिली है. इस मामले में एक वीडियो सामने आ रहा है. जिसमे एक व्यक्ति पर जुलूस में शामिल लोगों के द्वारा लाठी-डंडे से प्रहार किया जा रहा है. इस वीडियो की जांच की जा रही है"- अमित कुमार, सदर एसडीपीओ, दरभंगा
क्या हुआ था मुहर्रम के दिन?: दरअसल, मुहर्रम के दिन एक ही समुदाय के दो गुटों में हिंसक झड़प हो गया था, जिसका वीडियो भी सामने आया है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस प्रकार आक्रोशित भीड़ लाठी-डंडा लेकर सड़क पर भाग-दौड़कर मारपीट कर रहे हैं. उसी क्रम में एक युवक सड़क पर गिर जाता है लेकिन उग्र भीड़ के अंदर इतना आक्रोश था कि सड़क पर गिरे युवक पर अपना गुस्सा उतारते हुए पिटाई करता रहा. जिसे एक महिला के द्वारा बचाया जा रहा है. हंगामा समाप्त होने के बाद परिजनों ने इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया था.