दरभंगा: हायाघाट प्रखंड के सिधौली पंचायत में सीपीएम की ओर से प्रतिवाद मार्च निकाला गया. इस दौराम उन्होंने हायाघाट प्रखंड क्षेत्र को बाढ़ क्षेत्र घोषित करने और अविलंब राहत कार्य शुरू करने की मांग की. ये प्रतिवाद मार्च सोफे पट्टी समुदायिक भवन से निकलकर लक्ष्मीपुर, आनंदपुर चौक, अशोक पेपर मिल थाना होते हुए आनंदपुर स्थित विद्यापति स्मारक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया.
हर साल आती है बाढ़
इस दौरान सीपीएम के राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने इस इलाके को बाढ़ और सुखाड़ से मुक्ति दिलाने का भरोसा दिलाया था. लेकिन ये इलाका प्रत्येक साल बाढ़ और सूखा से प्रभावित रहता है. इस बार हायाघाट प्रखंड के सभी पंचायतों में बाढ़ के पानी का प्रवेश हो चुका है. मगर प्रशासन ने अभी तक हायाघाट प्रखंड को बाढ़ क्षेत्र घोषित नहीं किया है. सरकार की गलत नीति के चलते प्रत्येक वर्ष हायाघाट के लोग बाढ़ के संकटों का सामना करना पड़ता है.
राहत का कार्य शुरू करने की मांग
राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती ने कहा कि प्रत्येक वर्ष तटबंध मरम्मत के नाम पर करोड़ों रुपये की बंदरबांट होती है, मगर बाढ़ का अस्थाई निदान नहीं होता है. वहीं, उन्होंने प्रशासन से अविलंब बाढ़ पीड़ितों के लिए सामूहिक किचन, पॉलिथीन, सूखा राहत, पशु चारा, स्वच्छ पेयजल और मेडिकल टीम की व्यवस्था और राहत कार्य शुरू करने की मांग की.
आंदोलन की चेतावनी
सीपीएम जिला कमेटी सदस्य मनोज मिश्र ने कहा कि बाढ़ के कारण बड़ी संख्या में किसानों की फसले बर्बाद हुईं हैं. इसके चलते किसान और मजदूरों के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है. सरकार से अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द बाढ़ पीड़ितों के खाते में सरकारी घोषणा अनुसार राशि भेजी जाए. साथ ही उन्होंने हायाघाट प्रखंड क्षेत्र को बाढ़ क्षेत्र घोषित करने की मांग करते हुए कहा है कि अगर इसे जल्द ही बाढ़ क्षेत्र घोषित नहीं किया जाता है तो सीपीआईएम की ओर से आंदोलन शुरू किया जाएगा.