दरभंगा: बिहार के दरभंगा में पिछले दिनों भू माफियाओं ने 3 लोगों को जिंदा जला दिया (Land Mafia Burnt 3 People Alive) था. जिसमें से दो लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. इस बीच मंगलवार को सीपीआई माले नेताओं ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की (CPIML Leaders Met Victim Family) है. जीएम रोड के संजय झा और उनकी बहन पिंकी झा के परिवार से मुलाकात के बाद अरवल से भाकपा माले विधायक महानंद प्रसाद (CPIML MLA Mahanand Prasad) ने कहा कि घटना के पीछे जिस शिवकुमार झा का हाथ है, उसे दरभंगा के एसएसपी और नगर थाना प्रभारी का संरक्षण प्राप्त है.
ये भी पढ़ें: एक परिवार को जिंदा जलाने वाले भू-माफिया के खिलाफ जांच शुरू, बेहतर इलाज के लिए 2 लोग PMCH रेफर
अरवल विधायक महानंद प्रसाद ने कहा कि दरभंगा की यह घटना जघन्य है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस घटना के पीछे जिस शिवकुमार झा का हाथ है, उसे दरभंगा के एसएसपी और नगर थाना प्रभारी का संरक्षण प्राप्त है. पीड़ित परिवार पुलिस की मदद मांगता रहा लेकिन पुलिस ने मदद नहीं की. विधायक ने कहा कि इन दोनों अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. पार्टी इस मामले को आगामी विधानसभा सत्र में उठाएगी और भाकपा माले के सभी 12 विधायक विधानसभा का घेराव करेंगे.
वहीं, भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने कहा कि पार्टी दरभंगा बंद का आह्वान कर रही है. उन्होंने कहा कि अब जलाए गए भाई-बहन की मौत हो चुकी है तो एफआईआर में दरभंगा एसएसपी और नगर थाना प्रभारी का भी नाम जुड़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब तक इस मामले के मुख्य आरोपी शिवकुमार झा को गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तब तक पार्टी आंदोलन करेगी. जिस तरह से संजय झा के घर पर बुलडोजर चलाया गया है, उसी तरह शिवकुमार झा के घर पर भी बुलडोजर चलना चाहिए.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP