दरभंगा: भाकपा माले की जिला कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के बाद पोलित ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि खेती किसानी पर अंबानी-अडाणी सरीखे कॉरपोरेटस का नियंत्रण कायम करना चाहते है. जिसके खिलाफ किसान आंदोलन कर रहे हैं.
पढ़ें: बिहार में गोवंश विकास संस्थान के लिए 500 करोड़ का बजट
पेट्रोल, डीजल और गैस की कीमतों पर लगे रोक
पोलित ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा ने कहा कि सरकार ने लूटराज और टैक्सराज को संस्थाबद्ध करके पेट्रोल, डीजल और गैस का दाम लगातार बढ़ाये जा रहे हैं. आज दुनिया में सबसे मंहगा पेट्रोल, डीजल और गैस भारत में है. नेपाल में इसके दाम भारत से कम हैं. उन्होंने कहा कि बढ़ती मंहगाई के खिलाफ भाकपा माले आंदोलन तेज करेगी.
शिक्षा-रोजगार मार्च को सफल बनाने का किया आह्वान
भाकपा माले के प्रभारी धीरेंद्र झा ने कहा कि बीजेपी-जेडीयू की नीतीश सरकार रोजी-रोटी, वास-आवास, शिक्षा-रोजगार के प्रश्नों से भाग रही है. देश के किसानों की मांग मंडी कानून की पुन बहाली से कतरा रही है. उन्होंने आइसा और इनौस के द्वारा आयोजित 1 मार्च को आयोजित शिक्षा-रोजगार मार्च को सफल बनाने का आह्वान किया है.