ETV Bharat / state

CPI वाम मोर्चा बनाकर महागठबंधन के साथ लड़ेगी चुनाव, दरभंगा की 6 सीटों पर ठोकी दावेदारी - जिला कार्यकारिणी की बैठक

बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने की संभावना जतायी जा रही है. चुनाव को लेकर सभी राजनितिक पार्टियां अपने-अपने स्तर से तैयारियां तेज कर दी है.

CPI meeting
सीपीआई की बैठक
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 12:51 PM IST

दरभंगा: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गई है. वहीं, सीपीआई अन्य वामपंथी पार्टियों के साथ मोर्चा बनाकर महागठबंधन में शामिल रहते हुए विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है. पार्टी दरभंगा जिले की 10 में से 6 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने पर विचार कर रही है. जिसका प्रस्ताव बनाकर जल्द ही राज्य नेतृत्व को भेजा जाएगा. यह निर्णय पार्टी की जिला कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया.

विधानसभा चुनाव की तैयारी
बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिला सचिव रामकुमार झा ने की. बैठक में जिला सचिव नारायण झा ने सांगठनिक रिपोर्ट पेश की. उन्होंने कहा कि वामपंथी दलों के साथ एकता बनाकर महागठबंधन के तहत चुनाव मैदान में उतरेंगे. साथ ही कहा कि दरभंगा जिले की जाले विधानसभा समेत 6 सीटों पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव राज्य नेतृत्व को भेजा जाएगा. जिला सचिव ने कहा कि इन सभी सीटों पर पार्टी पहले से ही तैयारी कर रही है.

जाले सीट पर लड़ने की तैयारी
बैठक में सभी सदस्यों ने एक साथ कहा कि जाले विधानसभा पार्टी की पहली प्राथमिकता वाली सीट है. जाले में उनके लिए महागठबंधन के अन्य घटक दलों से ज्यादा बेहतर विकल्प हो सकते हैं. यहां पार्टी चार बार प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं और कई बार मुख्य विपक्षी की भूमिका निभाई है. इसीलिए वह हर परिस्थिति में यहां से चुनाव लड़ेगें. पार्टी ने चुनाव की तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी है. करीब सभी बूथों पर पार्टी की कमिटी का गठन हो गया है. पार्टी कार्यकर्ता लगातार जनसंपर्क कर रहे हैंं. पार्टी और महागठबंधन के नेतृत्व से जब भी निर्देश मिलेगा वह उम्मीदवारों की सूची भेज देंगे.

दरभंगा: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गई है. वहीं, सीपीआई अन्य वामपंथी पार्टियों के साथ मोर्चा बनाकर महागठबंधन में शामिल रहते हुए विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है. पार्टी दरभंगा जिले की 10 में से 6 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने पर विचार कर रही है. जिसका प्रस्ताव बनाकर जल्द ही राज्य नेतृत्व को भेजा जाएगा. यह निर्णय पार्टी की जिला कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया.

विधानसभा चुनाव की तैयारी
बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिला सचिव रामकुमार झा ने की. बैठक में जिला सचिव नारायण झा ने सांगठनिक रिपोर्ट पेश की. उन्होंने कहा कि वामपंथी दलों के साथ एकता बनाकर महागठबंधन के तहत चुनाव मैदान में उतरेंगे. साथ ही कहा कि दरभंगा जिले की जाले विधानसभा समेत 6 सीटों पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव राज्य नेतृत्व को भेजा जाएगा. जिला सचिव ने कहा कि इन सभी सीटों पर पार्टी पहले से ही तैयारी कर रही है.

जाले सीट पर लड़ने की तैयारी
बैठक में सभी सदस्यों ने एक साथ कहा कि जाले विधानसभा पार्टी की पहली प्राथमिकता वाली सीट है. जाले में उनके लिए महागठबंधन के अन्य घटक दलों से ज्यादा बेहतर विकल्प हो सकते हैं. यहां पार्टी चार बार प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं और कई बार मुख्य विपक्षी की भूमिका निभाई है. इसीलिए वह हर परिस्थिति में यहां से चुनाव लड़ेगें. पार्टी ने चुनाव की तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी है. करीब सभी बूथों पर पार्टी की कमिटी का गठन हो गया है. पार्टी कार्यकर्ता लगातार जनसंपर्क कर रहे हैंं. पार्टी और महागठबंधन के नेतृत्व से जब भी निर्देश मिलेगा वह उम्मीदवारों की सूची भेज देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.