ETV Bharat / state

दरभंगा में माले का उपवास, शहरी गरीबों का बिजली बिल माफ करने की मांग - cpi ml

माले नेताओं ने एक साल का होल्डिंग टेक्स माफ करने के अलावा सभी शहरी गरीबों को 6 महीना तक रसोई गैस मुफ्त देने से लेकर बिना राशन कार्ड वाले परिवार को 3 महीना का राशन देने की मांग की.

darbhanga
darbhanga
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 10:11 PM IST

दरभंगाः भाकपा (माले) महानगर कमिटी की तरफ से शुक्रवार को शहर के कई जगहों पर एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम आयोजित किया गया. कोरोना संक्रमण काल में शहरी गरीबो को मदद करने के लिए सरकार के समक्ष कई मांगे रखी गई. जिसमें शहरी गरीबो का 100 यूनिट बिजली बिल माफ करने जबकि 200 यूनिट का बिल हाफ करने और राशन उपलब्ध कराने की मांग प्रमुख है.

इस मौके पर नगर सचिव सदीक भारती ने कहा कि इस कोरोना महामारी में शहरी गरीब ज्यादातर तबाह होकर घर बैठे हुए हैं. ऊपर से सरकार गरीबों को राहत देने के बजाए बिजली बिल हाथ में थमा रही है जो बहुत ही निंदनीय है. उन्होंने राज्य सरकार से मांग किया कि कोरोना काल मे सभी शहरी गरीबो का बिजली बिल 100 यूनिट तक माफ किया जाए जबकि 200 यूनिट आधा हो. वहीं, बेरोजगारों को कोरोना भत्ता के रुप में 10 हजार रुपया देने की मांग की गई.

darbhanga
उपवास पर बैठे माले कार्यकर्ता

राशनकार्ड के आवेदन का जल्द हो निपटारा
वहीं, नगर सचिव सदीक भारती ने कहा कि सरकार 2018 से ही सभी गरीबों से राशन कार्ड का आवेदन ब्लॉक व अंचलों में जमा ले रही है. लेकिन अब तक आवेदन का निष्पादन सही तरीके से नहीं किया जा रहा है. जिसके कारण गरीब इस कोरोना महामारी में राहत से वंचित हो रहे हैं. इसपर न तो जिला प्रशासन का ध्यान है और न ही सरकार का. माले नेता ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द राशनकार्ड के आवेदन का निपटारा करते हुए गरीबों को 3 महीना का राशन दिया जाए.

darbhanga
उपवास कर मांग करते कार्यकर्ता

दरभंगाः भाकपा (माले) महानगर कमिटी की तरफ से शुक्रवार को शहर के कई जगहों पर एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम आयोजित किया गया. कोरोना संक्रमण काल में शहरी गरीबो को मदद करने के लिए सरकार के समक्ष कई मांगे रखी गई. जिसमें शहरी गरीबो का 100 यूनिट बिजली बिल माफ करने जबकि 200 यूनिट का बिल हाफ करने और राशन उपलब्ध कराने की मांग प्रमुख है.

इस मौके पर नगर सचिव सदीक भारती ने कहा कि इस कोरोना महामारी में शहरी गरीब ज्यादातर तबाह होकर घर बैठे हुए हैं. ऊपर से सरकार गरीबों को राहत देने के बजाए बिजली बिल हाथ में थमा रही है जो बहुत ही निंदनीय है. उन्होंने राज्य सरकार से मांग किया कि कोरोना काल मे सभी शहरी गरीबो का बिजली बिल 100 यूनिट तक माफ किया जाए जबकि 200 यूनिट आधा हो. वहीं, बेरोजगारों को कोरोना भत्ता के रुप में 10 हजार रुपया देने की मांग की गई.

darbhanga
उपवास पर बैठे माले कार्यकर्ता

राशनकार्ड के आवेदन का जल्द हो निपटारा
वहीं, नगर सचिव सदीक भारती ने कहा कि सरकार 2018 से ही सभी गरीबों से राशन कार्ड का आवेदन ब्लॉक व अंचलों में जमा ले रही है. लेकिन अब तक आवेदन का निष्पादन सही तरीके से नहीं किया जा रहा है. जिसके कारण गरीब इस कोरोना महामारी में राहत से वंचित हो रहे हैं. इसपर न तो जिला प्रशासन का ध्यान है और न ही सरकार का. माले नेता ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द राशनकार्ड के आवेदन का निपटारा करते हुए गरीबों को 3 महीना का राशन दिया जाए.

darbhanga
उपवास कर मांग करते कार्यकर्ता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.