ETV Bharat / state

दरभंगा स्टेशन पार्सल ब्लास्ट भाजपा-आरएसएस की साजिश, यूपी चुनाव जीतने के लिए उछाला मुस्लिम नाम- भाकपा माले - RSS

दरभंगा ब्लास्ट (Darbhanga Parcel Blast) मामले को लेकर भाकपा माले (CPI-ML) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी का आरोप है कि ब्लास्ट भाजपा-आरएसएस की साजिश है. जिसे यूपी चुनाव जीतने के लिए रचा गया है. भाजपा पूरे देश में जहर घोलने का काम कर रही है.

भाकपा माले
भाकपा माले
author img

By

Published : Jun 29, 2021, 11:10 PM IST

दरभंगा: दरभंगा रेलवे स्टेशन पर 17 जून को हुए पार्सल ब्लास्ट (Darbhanga Parcel Blast) की घटना को भाकपा माले ने भाजपा (BJP) और आरएसएस (RSS) की साजिश करार दिया है. आरा के अगिआंव से विधायक मनोज मंजिल और सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में राज्य स्तरीय एक टीम दरभंगा स्टेशन पहुंच कर विस्फोट की घटना की जांच की. टीम ने स्टेशन के वेंडरों और जीआरपी के अधिकारियों से मामले की जानकारी ली.

इसे भी पढ़ें: दरभंगा ब्लास्ट के लिए पाकिस्तान से आया फंड? गिरफ्तार संदिग्धों के बैंक अकाउंट खंगालेगी NIA

भाजपा-आरएसएस की साजिश
'दरभंगा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर एक छोटा विस्फोट हुआ था. जिसमें से आग भी नहीं निकली. ब्लास्ट भाजपा-आरएसएस की साजिश है. जिसे यूपी चुनाव जीतने के लिए रचा गया है. भाजपा चुनाव जीतने के लिए किसी भी कांड में किसी मुस्लिम का नाम उछाल देती है. पार्सल भेजने वाले और इसे लेने वाले व्यक्ति की पहचान तक नहीं हुई है. लेकिन फिर भी इसे मुस्लिम नाम से जोड़ दिया गया है.' -मनोज मंजिल, विधायक

ये भी पढ़ें: Darbhanga Blast Case: क्या बिहार में एक्टिव हो गए हैं दरभंगा मॉडल के स्लीपर सेल?

जहर घोलने का काम कर रही भाजपा
'प्लेटफॉर्म और आसपास के दुकानदारों से 17 जून की घटना की जानकारी ली गई है. अधिकतर दुकानदारों को तो ब्लास्ट की आवाज सुनाई तक नहीं पड़ी. लोगों ने आग और धुंआ तक निकलते नहीं देखा. आज भाजपा पूरे देश में जहर घोलने का काम कर रही है. भाकपा माले भाजपा और आरएसएस के सांप्रदायिक मंसूबे को कभी कामयाब नहीं होने देगी.' -मनोज मंजिल, विधायक

17 जून की घटना
बिहार के दरभंगा स्टेशन में 17 जून को उस समय हड़कंप मच गया था जब एक पार्सल में विस्फोट (Darbhanga Parcel Blast) हुआ था. विस्फोट के बाद तमाम जांच एजेंसियां हरकत में आ गयीं. बड़े पैमाने पर जांच हो रही है. पार्सल में रखी एक बोतल में रखे तरल पदार्थ की वजह से यह विस्फोट हुआ था.

दरभंगा: दरभंगा रेलवे स्टेशन पर 17 जून को हुए पार्सल ब्लास्ट (Darbhanga Parcel Blast) की घटना को भाकपा माले ने भाजपा (BJP) और आरएसएस (RSS) की साजिश करार दिया है. आरा के अगिआंव से विधायक मनोज मंजिल और सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में राज्य स्तरीय एक टीम दरभंगा स्टेशन पहुंच कर विस्फोट की घटना की जांच की. टीम ने स्टेशन के वेंडरों और जीआरपी के अधिकारियों से मामले की जानकारी ली.

इसे भी पढ़ें: दरभंगा ब्लास्ट के लिए पाकिस्तान से आया फंड? गिरफ्तार संदिग्धों के बैंक अकाउंट खंगालेगी NIA

भाजपा-आरएसएस की साजिश
'दरभंगा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर एक छोटा विस्फोट हुआ था. जिसमें से आग भी नहीं निकली. ब्लास्ट भाजपा-आरएसएस की साजिश है. जिसे यूपी चुनाव जीतने के लिए रचा गया है. भाजपा चुनाव जीतने के लिए किसी भी कांड में किसी मुस्लिम का नाम उछाल देती है. पार्सल भेजने वाले और इसे लेने वाले व्यक्ति की पहचान तक नहीं हुई है. लेकिन फिर भी इसे मुस्लिम नाम से जोड़ दिया गया है.' -मनोज मंजिल, विधायक

ये भी पढ़ें: Darbhanga Blast Case: क्या बिहार में एक्टिव हो गए हैं दरभंगा मॉडल के स्लीपर सेल?

जहर घोलने का काम कर रही भाजपा
'प्लेटफॉर्म और आसपास के दुकानदारों से 17 जून की घटना की जानकारी ली गई है. अधिकतर दुकानदारों को तो ब्लास्ट की आवाज सुनाई तक नहीं पड़ी. लोगों ने आग और धुंआ तक निकलते नहीं देखा. आज भाजपा पूरे देश में जहर घोलने का काम कर रही है. भाकपा माले भाजपा और आरएसएस के सांप्रदायिक मंसूबे को कभी कामयाब नहीं होने देगी.' -मनोज मंजिल, विधायक

17 जून की घटना
बिहार के दरभंगा स्टेशन में 17 जून को उस समय हड़कंप मच गया था जब एक पार्सल में विस्फोट (Darbhanga Parcel Blast) हुआ था. विस्फोट के बाद तमाम जांच एजेंसियां हरकत में आ गयीं. बड़े पैमाने पर जांच हो रही है. पार्सल में रखी एक बोतल में रखे तरल पदार्थ की वजह से यह विस्फोट हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.