दरभंगा: हायाघाट प्रखंड क्षेत्र को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने और मुआवजा देने की मांग को लेकर भाकपा-माले ने प्रदर्शन किया. इस दौरान बाढ़ पीड़ितों की सूची बानाकर तत्काल सभी बाढ़ पीड़ितों को पॉलीथिन उपलब्ध कराने, सभी बाढ़ पीड़ितों को 25-25 हजार रुपया मुआवजा देने, पानी से घिरे गांव-टोले में सूखा राहत पैकेट्स देने और पानी की व्यवस्था करने की मांग की गई.
सरकार के खिलाफ नारेबाजी
साथ ही सभी किसानों-बटाईदारों को 20 हजार रुपया प्रति एकड़ फसल क्षति मुआवजा देने सहित 6 सूत्री मांग को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
सरकार को नहीं है चिंता
प्रदर्शन कर रहे भाकपा (माले) नेता जंगी यादव ने कहा कि बड़ी शर्म की बात है कि बिहार में कथित डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद बाढ़ का आज तक कोई समाधान नहीं निकला. तटबंध का रख-रखाव नहीं होने की वजह से तटबंध टूटती है. आम जनता को करोड़ों रुपये की संपति की क्षति होती है. लेकिन सरकार को कोई चिंता नहीं है.
मवेशी को नहीं मिला रहा चारा
जंगी यादव ने कहा कि सरकार सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने में लगी है. वहीं भाकपा-माले नेता विशनाथ पासवान ने कहा कि बाढ़ के कारण मवेशी का चारा भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. जिससे मवेशी के बीच भी भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है. लेकिन सरकार और प्रशासन मवेशी चारा को लेकर सुस्त बनी हुई है.
दो मंजिला मकान देने की मांग
विशनाथ पासवान ने कहा कि बाढ़ के कारण किसानों के खेत डूब गये हैं. लेकिन सरकार किसानों के लिए कोई क्षति की बात नहीं कर रही है. उन्होंने बाढ़ से हर साल तबाही झेल रहे सभी दलित-गरीबों को दो मंजिला पक्का मकान देने की मांग की.