ETV Bharat / state

दरभंगा: स्वास्थ्य उप केंद्र को शुरू करने के लिए CPI (ML) ने दिया धरना - दरभंगा भाकपा धरना

दरभंगा में स्वास्थ्य उप केंद्र को शुरू करने के लिए भाकपा-माले ने धरना दिया. इस दौरान राज्य कमिटी के सदस्य ने कहा कि जल्द स्वास्थ्य केंद्र चालू करवाने को लेकर आंदोलन चलाया जायेगा.

cpi ml protest
cpi ml protest
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 5:44 PM IST

दरभंगा: फेकला स्वास्थ्य उप केंद्र को चालू करने को लेकर भाकपा (माले) बहादुरपुर प्रखण्ड कमिटी ने फेकला स्वास्थ्य उप-केंद्र पर एकदिवसीय धरना दिया. धरना का नेतृत्व पूर्व मुखिया दामोदर पासवान, पूर्व प्रमुख हरि पासवान, विकास सिंह, फुदन कमति, रामचन्द्र साह, मो. तम्ममने, मो. यूनिस, तेतर पंडित, राधे पासवान आदि ने किया.

"नीतीश राज में स्वास्थ्य व्यवस्था का खस्ताहाल हो गया है. फेकला स्वास्थ्य उप-केंद्र जो, 6 बेड का स्वास्थ्य केंद्र है, वह बिल्कुल ही जर्जर हालत में है. फेकला थाना भी उप-केंद्र से खाली हो चुकी है. लेकिन जिला प्रशासन फेकला उप-केंद्र को चालू करने के सवाल पर सोयी हुई हैं. इस इलाके के गरीबों को इस से इलाज में काफी मदद होती थी. जल्द स्वास्थ्य केंद्र चालू करवाने को लेकर आंदोलन चलाया जायेगा"- अभिषेक कुमार- राज्य कमिटी सदस्य, भाकपा(माले)

ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव हारे 30 उम्मीदवारों ने HC में दायर की याचिका, जानें क्यों ?

अनिश्चिकालीन धरना की चेतावनी
राज्य कमिटी के सदस्य ने कहा कि सिविल सर्जन ने फेकला उप-स्वास्थ्य केंद्र को चालू कराने को लेकर प्रयास करने का आश्वासन दिया है. अगर एक सफ्ताह में कोई पहल नहीं हुई तो, 16 जनवरी से अनिश्चिकालीन धरना शुरू किया जाएगा.

दरभंगा: फेकला स्वास्थ्य उप केंद्र को चालू करने को लेकर भाकपा (माले) बहादुरपुर प्रखण्ड कमिटी ने फेकला स्वास्थ्य उप-केंद्र पर एकदिवसीय धरना दिया. धरना का नेतृत्व पूर्व मुखिया दामोदर पासवान, पूर्व प्रमुख हरि पासवान, विकास सिंह, फुदन कमति, रामचन्द्र साह, मो. तम्ममने, मो. यूनिस, तेतर पंडित, राधे पासवान आदि ने किया.

"नीतीश राज में स्वास्थ्य व्यवस्था का खस्ताहाल हो गया है. फेकला स्वास्थ्य उप-केंद्र जो, 6 बेड का स्वास्थ्य केंद्र है, वह बिल्कुल ही जर्जर हालत में है. फेकला थाना भी उप-केंद्र से खाली हो चुकी है. लेकिन जिला प्रशासन फेकला उप-केंद्र को चालू करने के सवाल पर सोयी हुई हैं. इस इलाके के गरीबों को इस से इलाज में काफी मदद होती थी. जल्द स्वास्थ्य केंद्र चालू करवाने को लेकर आंदोलन चलाया जायेगा"- अभिषेक कुमार- राज्य कमिटी सदस्य, भाकपा(माले)

ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव हारे 30 उम्मीदवारों ने HC में दायर की याचिका, जानें क्यों ?

अनिश्चिकालीन धरना की चेतावनी
राज्य कमिटी के सदस्य ने कहा कि सिविल सर्जन ने फेकला उप-स्वास्थ्य केंद्र को चालू कराने को लेकर प्रयास करने का आश्वासन दिया है. अगर एक सफ्ताह में कोई पहल नहीं हुई तो, 16 जनवरी से अनिश्चिकालीन धरना शुरू किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.