ETV Bharat / state

दरभंगा: सड़क निर्माण की मांग को लेकर CPI (ML) ने शुरू किया भूख हड़ताल - ML hunger strike in darbhanga

दरभंगा में भाकपा (माले) ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर भूख हड़ताल शुरू कर दिया है. इस दौरान लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.

darbhanga
दरभंगा में भाकपा-माले ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 5:04 PM IST

दरभंगा: जिले के अशोक पेपर मिल से हायाघाट बाजार तक पक्की सड़क का निर्माण कराने को लेकर भाकपा(माले) ने प्रदर्शन किया. इस दौरान अकराहा पुल से इनमाइत बांध तक ओवरब्रिज पुल बनाने, अकराहा पुल पर धंसे पथ की मरम्मत कराने की मांग को लेकर गुरुवार से भाकपा(माले) प्रखंड कमिटी के नेतृत्व में अकराहा पुल पर भूख हड़ताल शुरू किया गया. साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई.

सड़क निर्माण नहीं हुआ शुरू
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा(माले) प्रखंड प्रभारी जंगी यादव ने कहा कि नीतीश-मोदी सरकार दलित-गरीबों के विकास के प्रति तत्पर नहीं है. सड़क को लेकर पिछले दिनों हुए आंदोलन के दौरान प्रशासन ने भरोसा दिया था. बहुत जल्द सड़क निर्माण का काम शुरू किया जायेगा. लेकिन प्रशासनिक सौतेला व्यवहार के कारण अभी तक सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी है.

darbhanga
प्रदर्शन करते लोग

विधायक नहीं है सजग
जंगी यादव ने कहा कि बाढ़ का समय आ गया है और पुल का पहुंच पथ धंस गया है. लेकिन अभी तक प्रखंड प्रशासन और विधायक इसके प्रति सजग नहीं है. आंदोलन कर रहे प्रिंस राज ने कहा कि सड़क निर्माण की मांग को लेकर प्रखंड सचिव विश्नाथ पासवान और घनश्याम यादव भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं.

darbhanga
दरभंगा में भाकपा-माले ने किया प्रदर्शन

लोगों को होती है परेशानी
प्रिंस राज ने कहा कि बाढ़ का समय आ गया है और जलस्तर बढ़ने के साथ ही इस पथ पर बाढ़ का पानी चढ़ जाता है. जिसकी वजह से लोगों को जिला मुख्यालय पहुंचने के लिए लगभग 30 किलोमीटर घूमकर जाना पड़ता है. इसलिए इस बार आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी और जब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

दरभंगा: जिले के अशोक पेपर मिल से हायाघाट बाजार तक पक्की सड़क का निर्माण कराने को लेकर भाकपा(माले) ने प्रदर्शन किया. इस दौरान अकराहा पुल से इनमाइत बांध तक ओवरब्रिज पुल बनाने, अकराहा पुल पर धंसे पथ की मरम्मत कराने की मांग को लेकर गुरुवार से भाकपा(माले) प्रखंड कमिटी के नेतृत्व में अकराहा पुल पर भूख हड़ताल शुरू किया गया. साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई.

सड़क निर्माण नहीं हुआ शुरू
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा(माले) प्रखंड प्रभारी जंगी यादव ने कहा कि नीतीश-मोदी सरकार दलित-गरीबों के विकास के प्रति तत्पर नहीं है. सड़क को लेकर पिछले दिनों हुए आंदोलन के दौरान प्रशासन ने भरोसा दिया था. बहुत जल्द सड़क निर्माण का काम शुरू किया जायेगा. लेकिन प्रशासनिक सौतेला व्यवहार के कारण अभी तक सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी है.

darbhanga
प्रदर्शन करते लोग

विधायक नहीं है सजग
जंगी यादव ने कहा कि बाढ़ का समय आ गया है और पुल का पहुंच पथ धंस गया है. लेकिन अभी तक प्रखंड प्रशासन और विधायक इसके प्रति सजग नहीं है. आंदोलन कर रहे प्रिंस राज ने कहा कि सड़क निर्माण की मांग को लेकर प्रखंड सचिव विश्नाथ पासवान और घनश्याम यादव भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं.

darbhanga
दरभंगा में भाकपा-माले ने किया प्रदर्शन

लोगों को होती है परेशानी
प्रिंस राज ने कहा कि बाढ़ का समय आ गया है और जलस्तर बढ़ने के साथ ही इस पथ पर बाढ़ का पानी चढ़ जाता है. जिसकी वजह से लोगों को जिला मुख्यालय पहुंचने के लिए लगभग 30 किलोमीटर घूमकर जाना पड़ता है. इसलिए इस बार आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी और जब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.