दरभंगा: बिहार विधानसभा की दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव (Bihar Assembly By Election) को लेकर महागठबंधन में दरार आ गई है. कांग्रेस और राजद ने कुशेश्वरस्थान (Kusheshwarsthan) और तारापुर (Tarapur) में अपने-अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं. इस बीच महागठबंधन के एक प्रमुख दल भाकपा माले ने कुशेश्वरस्थान से राजद के प्रत्याशी गणेश भारती (RJD Candidate Ganesh Bharti) को अपना समर्थन देने की घोषणा की है.
यह भी पढ़ें- उपचुनाव के दौरान करना होगा कोरोना गाइडलाइन का पालन, उम्मीदवारों के चुनावी खर्चे में 10 फीसदी का इजाफा
पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा और जिला सचिव वैद्यनाथ यादव ने एक संयुक्त बयान जारी कर गुरुवार को यह घोषणा की. इसके बाद माले कार्यकर्ता गुरुवार को ही राजद के प्रत्याशी के नामांकन में उनके समर्थन में पहुंचे.
भाकापा (माले) पोलित ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी धीरेन्द्र झा और जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कुशेश्वरस्थान उपचुनाव में भाजपा-जदयू हराओ अभियान को गांव-गांव में संगठित किया जा रहा है. उन्होंने दलित-गरीब, मजदूर-किसान, छात्र-नौजवान समेत सभी धर्मनिरपेक्ष ताकतों को एकजुट होकर कुशेश्वरस्थान उपचुनाव में राजद को जीताने की अपील की.
यह भी पढ़ें- विधानसभा उपचुनाव: BJP ने कहा- RJD ने नहीं किया गठबंधन धर्म का पालन, 'पॉकेट की पार्टी' न बने कांग्रेस
दोनों नेताओं ने कहा कि भाजपा-जदयू से बिहार और देश की जनता त्रस्त है. महंगाई आसमान छू रही है. गैस सिलेंडर का दाम बढ़ गया है. पेट्रोल-डीजल का दाम लगातार बढ़ रहा है. बाढ़ पीड़ितों को अभी तक राहत नहीं मिल पाई है. उन्होंने कहा कि हर साल भाजपा-जदयू की ओर से चुनाव के समय कुशेश्वरस्थान को बाढ़ से निजात दिलाने के उपाय की घोषणा की जाती है, लेकिन चुनाव खत्म होते ही यह सवाल कुशेश्वरस्थान में ही रह जाता है. इसको लेकर यहां की जनता में काफी आक्रोश है.
यह भी पढ़ें- उपचुनाव में लालू के प्रचार करने पर बोले नीतीश, 'जेल से भी तो काम करते ही रहते थे वो'
धीरेंद्र झा ने कहा कि कुशेश्वरस्थान की जनता लगातार उपेक्षा झेल रही है. बता दें कि 30 अक्टूबर को बिहार के तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होना है. कुशेश्वरस्थान से एनडीए ने सर्वसम्मति से जदयू के दिवंगत विधायक शशिभूषण हजारी के बेटे अमन भूषण हजारी को टिकट दिया है. वहीं, महागठबंधन में इस सीट पर उम्मीदवार उतारने को लेकर कांग्रेस और राजद के बीच मामला फंस गया है.
यह भी पढ़ें- तारापुर से पप्पू यादव नहीं लड़ेंगे उपचुनाव, खुलकर कहा- कांग्रेस को देंगे समर्थन, राहुल से भी मिलेंगे
कांग्रेस इस सीट को अपनी परंपरागत सीट मानती है. लेकिन पिछले कई चुनावों से यहां से हार रही है. इसी को आधार बनाकर राजद ने यहां से गणेश भारती को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. इसके जवाब में कांग्रेस ने भी अतिरेक कुमार को अपना उम्मीदवार बना दिया. अब भाकपा माले के समर्थन में आने के बाद राजद को महागठबंधन के भीतर थोड़ी ताकत मिली है. हालांकि महागठबंधन के बिखराव का सीधा फायदा यहां एनडीए को मिलता दिख रहा है.
यह भी पढ़ें- तारापुर और कुशेश्वरस्थान में फ्रेंडली फाइट तय! तेजस्वी बोले- कांग्रेस भी उतारे उम्मीदवार.. हमें कोई परेशानी नहीं