दरभंगा: कोरोना संक्रमण से पूरा देश परेशान है. लोग मरीज को जैसे-तैसे अपने चिकित्सक के पास ले जाने को विवश हैं. दरभंगा के अंदर भी एम्बुलेंस की भारी किल्लत है. लेकिन सांसद विधायक इस ओर अग्रसर नहीं है. अभी तक किसी जनप्रतिनिधि ने अपने कोष से एम्बुलेंस देने की घोषणा नहीं की है. जो बहुत ही निंदनीय है. वहीं भाकपा (माले) के 12 विधायक ने अपने-अपने क्षेत्र में एम्बुलेंस देने की घोषणा कर दी है.
यह भी पढ़ें- औरंगाबादः दुआरे पहुंची बारात, दूल्हे के भाई को गोली लगने से मची भगदड़
मौन हैं स्थानीय जनप्रतिनिधि
भाकपा (माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि कोविड जांच कराने के लिए प्रेरित कर रही व्यवस्था के प्रति सरकार से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि तक मौन बने हुए हैं. उन्होंने स्थानीय सभी जनप्रतिनिधि से मांग की है कि अपने कोष से अपने-अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र पर एम्बुलेंस, वेंटिलेटर, बेड, ऑक्सीजन की व्यवस्था करें.
यह भी पढ़ें- दुकान के बाहर से था ताला बंद, अंदर थे दर्जनों ग्राहक, जा सकती थी कईयों की जान
बेड की व्यवस्था करने की मांग
बैद्यनाथ यादव ने 10 मई को पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य उपकेंद्र को चालू करने, डीएमसीएच में एक हजार बेड, प्रखंड और अनुमंडल में 200 ऑक्सीजन युक्त बेड की व्यवस्था करने की मांग की. वहीं भाकपा (माले) की टीम लगातर क्षेत्रों में जागरूकता फैलाकर लोगों को कोविड जांच कराने के लिए प्रेरित कर रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना टीकाकरण और जांच पंचायत स्तर पर करवाने सहित अन्य मुद्दों को लेकर कार्यालयों और घरों में सोमवार को एक दिवसीय प्रतिवाद मनाया जाएगा.