दरभंगा: जिले में बढ़ते अपराध, हत्या, महिला उत्पीड़न के बढ़ते मामलों को लेकर भाकपा माले ने विरोध जताया. इसके अलावा दीपक चौरसिया, सफी आलम हत्याकांड के अपराधी को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल करवाने सहित अन्य मांगों को लेकर भाकपा माले ने पोलो मैदान से लहेरिया सराय टावर तक प्रतिवाद मार्च निकाला. प्रतिवाद मार्च शहर के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए लहेरियासराय सराय पहुंचा. इस दौरान प्रदर्शनकारी सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.
''हत्यारों को पकड़ने के बजाय दरभंगा पुलिस उन्हें संरक्षण दे रही है. सुरेंद्र सदा सहित अन्य हत्याकांड के कई दिन बीत जाने के बावजूद हत्यारे पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. जिसके कारण प्रशासन के खिलाफ स्थानीय स्तर पर लोगों का गुस्सा काफी बढ़ गया है. अगर जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो भाकपा माले पुलिस प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगी''- देवेंद्र कुमार, जिला कमेटी सदस्य भाकपा माले
ये भी पढ़ें- राज्यपाल से तेजस्वी ने की सीएम नीतीश की शिकायत, कहा- बिहार में बढ़ता ही जा रहा अपराध
सरकार अपराधियों को दे रही संरक्षण
वहीं, भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य देवेंद्र कुमार ने कहा कि जिले में अपराध की घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है. भाजपा जदयू की सरकार अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रही है. जिसके चलते अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है और बिहार में लूट, हत्या, दुष्कर्म की लारदातों में वृद्धि हुई है. वहीं, उन्होंने कहा कि दरभंगा पुलिस की लापरवाही के चलते हत्या कांड के अपराधी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है और जिला प्रशासन चुप बैठा है.